Delhi News: किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए उसकी नौकरी का आखिरी दिन यानी रिटायरमेंट-डे सबसे खास होता है, जब वह अपनी पूरी जिंदगी की नौकरी के बदले लोगों से बढ़िया फेयरवैल की आस रखता है. लेकिन दिल्ली की मंडोली जेल के एक अफसर के लिए रिटायरमेंट का दिन दुखद याद बन गया, जब उसे लोगों से मिल रही बधाई के बीच ही अपने सस्पेंशन का ऑर्डर मिल गया. दरअसल मंडोली जेल के मेडिकल ऑफिसर आर. राठी को सस्पेंड कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राठी को तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मामले में सस्पेंड किया गया है. मेडिकल ऑफिसर पर आरोप है कि उन्होंने जेल नियमों के खिलाफ सुकेश को कारागार में घड़ी पहनने की इजाजत दिए जाने की सिफारिश की थी. इसके चलते मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
सुकेश को घड़ी पहने हुए देखकर शुरू की गई थी जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश को जेल के अंदर घड़ी पहने हुए देखकर कई जेल अफसरों को हैरानी हुई थी. इसके बाद जेल प्रशासन ने गोपनीय जांच शुरू की थी. आज तक की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गोपनीय जांच में सुकेश को घड़ी पहनने की इजाजत आर. राठी की सिफारिश पर दिए जाने की जानकारी सामने आई. इसके बाद आर. राठी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए. साथ ही इस मामले में विस्तृत जांच करने के आदेश भी दे दिए गए.
सुकेश से गठजोड़ सामने आया तो मेडिकल ऑफिसर पर होगी कार्रवाई
दिल्ली के जेल मंत्री ने इस मामले में जांच करने के आदेश खुद दिए हैं. उन्होंने यह जांच करने का आदेश दिया है कि राठी ने सिफारिश जेल नियमों की पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद की थी या उसका सुकेश से किसी तरह का गठजोड़ है. इस जांच में यदि मेडिकल ऑफिसर नियमों की अनदेखी करने के दोषी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि अदालती नियमों के तहत कोई भी बंदी कारागार के अंदर आवश्यक कपड़े और ब्रश-कंघा व किताबों जैसी कुछ अन्य वस्तुएं जेल प्रशासन से अनुमति लेकर ले जा सकता है. जांच में यह देखा जाएगा कि घड़ी पहनने की सिफारिश किस जरूरत के आधार पर की गई थी.
हाईप्रोफाइल कैदी है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल की सभी शाखाओं में सबसे सेलीब्रेटी कैदी कहा जा सकता है. सुकेश का अफेयर एकसमय बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी बताया गया है, जो सुकेश की तरफ से दिए गए मंहगे तोहफों के कारण ED के निशाने पर हैं. कर्नाटक निवासी 36 वर्षीय सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री बताई जाती है. सुकेश ने बेंगलुरु के बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल से स्कूलिंग पूरी की थी और फिर मधुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. 17 साल की उम्र से ठगी कर रहे सुकेश की संपत्ति कई हजार करोड़ रुपये की बताई जाती है. उसने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अपने कई देशों में व्यवसाय होने का दावा किया था और उसकी कमाई पर भारत में छूट दिए जाने पर टैक्स भरने की इच्छा जताई थी. सुकेश को इतना शातिर बताया जाता है कि उसने तिहाड़ जेल की बैरक में रहते हुए ही रेनबैक्सी के मालिक की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी कर दी थी. सुकेश उस समय चर्चा में आया था, जब उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के जरिये अरविंद केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये की वसूली उसे प्रोटेक्शन देने के नाम पर करने का आरोप लगाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

नौकरी में आखिरी दिन की बधाई ले रहे थे जेल अफसर, तभी आई वो खबर, जिसने उड़ा दिए होश