डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के शकूरपुर इलाके में ट्रिपट मर्डर की एक वारदात सामने आई है. एक शख्स ने जरा सी बात पर अपनी पत्नी और 2 सालों की गोली मारकर हत्या कर दी है. एक महिला के पैर में भी गोली लगी है. महिला जख्मी हो गई है. रविवार को हुई इस वारदात में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक 6 मार्च की रात 11 बजकर 25 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि शकूरपुर इलाके में फायरिंग हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि 4 लोगों को गोली लग गई है. चारों की हालत उस वक्त बेहद गंभीर थी.
Instagram पर अपलोड कर रहा था महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, गूगल का कर्मचारी निकला आरोपी
आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस को कॉल किया और इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जब पुलिस ने शुरुआती पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि 43 वर्षीय हितेंद्र नाम के एक शख्स और उसके सालों के बीच झगड़ा हुआ था. आरोपी झगड़ा बढने के बाद अपने दोनों सालों और बीवी को गोली मार दी. गोलीबारी में एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
Gurgaon: गाड़ियां चुराने के लिए करते थे कैब ड्राइवरों का कत्ल, 6 महीने में कई वारदात, 6 गिरफ्तार
इलाज के दौरान हुई घायलों की मौत
इलाज के दौरान ही पीड़ित विजय, सुरेंद्र और सीमा की मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज जारी है. पुलिस आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस केस में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
Rajasthan: धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने वाली महिला गिरफ्तार, बोली- पैसा दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी
Surat: 8 महीने की बच्ची से हैवानियत, Caretaker ने पीटा, ब्रेन हेमरेज होने से हालत गंभीर
- Log in to post comments
Triple Murder in Delhi: मामूली बात पर भड़का शख्स, पत्नी और साले को मारी गोली, गिरफ्तार