डीएनए हिंदी: दिल्‍ली के कापसहेड़ा इलाके में आज अचानक सनसनी फैल गई. यहं एक पुराना मोर्टार शेल जमीन में दबा हुआ मिला है. इस घटना की सूचना मिलते ही दिल्‍ली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया पुलिस ने बताया है क‍ि मोर्टार शेल के सुरक्षित डिस्पोजल के लिए दस्‍ते को बुलाया गया है. कुछ लोगो का कहना है कि नाले की सफाई के दौरान यह मोर्टार बरामद हुआ है. इस बम मिलने की घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. 

इस मामले में लोगों ने बताया है क‍ि इसके बारे में हम लोगों को पहले से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी, जब क्षेत्र में पुलिस की चहलकदमी देखी तो पता चला कि यहां पुराना मोर्टार शेल जमीन में दबा हुआ मिला है. गौरतलब है क‍ि स्‍थानीय नागरिकों ने हाल ही में किसी भी प्रकार की कोई बड़ी आपराधिक घटना के होने से इंकार कर दिया.

IIT Madras के हॉस्टल रूम में मिला स्टूडेंट का शव, इस साल सुसाइड का चौथा संदिग्ध केस

पैसों के लिए रेलवे को चूना लगा रहा था पैंट्री मैनेजर, हरकत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

सफाई करते वक्त मिला बम

जानकारी के मुताबिक नाले की सफाई करते वक्त ही नाले में यह पुराना मोर्टार मिला है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और एनएसजी को मोर्टार मिलने की उसी वक्त सुचना दी. घटना के बाद इलाके में पूरी तरफ से नजर रखी जा रही और साथ ही जांच चल रही है. साथ ही नजदीकी सभी इलाके में लोगों का आना-जाना भी कम कर दिया है जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रह सके.

एक महीने दूसरा मामला

बता दें कि इससे पहले दस अप्रैल को भी दिल्ली में बम मिलने की खबर सामने आई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि नॉर्थ आउटर दिल्ली इलाके में 8 देशी हैंड ग्रेनेड मिले थे. इससे पहले पिछले साल 25 अप्रैल को भी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पुराना ग्रेनेड मिला था जिसमें जंगल लगी हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi kapashera area old mortar bomb shell found delhi police bomb squad disposal team
Short Title
Delhi के कापसहेड़ा इलाके में फिर मिला पुराना, मौके पर पहुंचा बॉम स्क्वॉड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi kapashera area old mortar bomb shell found delhi police bomb squad disposal team
Caption

Bomb Found in Delhi 

Date updated
Date published
Home Title

Delhi के कापसहेड़ा में मोर्टार शेल मिलने से मची दहशत, एक महीने में दूसरा मामला, क्या बमों पर बसी है राजधानी?