डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रशासन के मुताबिक यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है जिसे देख हड़कंप मच गया है. स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन में काम करने वाले बृजेश नाम के एक शख्स ने बताया कि इस धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई और पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है. दूसरी ओर अभिभावक अपने बच्चों को खबर सुनते ही लेने निकल पड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद है और सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द इलाके को सुरक्षित किया जा सके. स्कूल प्रशासन के बम की धमकी मिलने के बाद हाथ पांव फूल गए थे. सभी बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया. प्रशासन के मुताबिक बच्चों को घर भेज दिया गया है.
AAP का गंभीर आरोप, 'ED धमकी देती है कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी'
पुलिस ने बताया है कि सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल के परिसर में बम रखा गया है. बता दें कि इस दौरान स्कूल के बाहर भीड़ जमा हो गई और छात्रों को माता पिता गेट पर इकट्ठा हो गए.
रेलवे के जमीन घोटाले में बढ़ी तेजस्वी यादव की मुसीबत, ED ने आरोपी बनाकर शुरू की जांच
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि जब स्कूल को इस तरह की धमकी मिली हो बल्कि इससे पहले भी इसी स्कूल के एडमिन को धमकी मिली थी कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि उस दौरान वह ईमेल फेर्जी पाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के स्कूल में बम की खबर से दहशत में दौड़े मां बाप, आनन फानन में खाली कराया गया स्कूल