डीएनए हिंदी: अगर आप (Delhi-NCR) में रहते हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट लेना जरूरी हो जाता है. कल 23 मार्च का अपडेट यह है कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 घंटे के लिए ट्रैफिक बाधित रहेगा. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवायजरी भी जारी की है. इंडियन आर्मी में 
अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर खेरकी धौला टोल से लेकर हीरो होंडा चौकर परमार्च निकाले जाने की आशंका के चलते यह डायवर्जन किया गया है.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे सुबह सात बजे से शाम पांच बजे बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस कोशिश ​कर रही है कि इस दौरान लोगों को ज्यादा मुश्किल ना हो, इसके लिए डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए यह सूचना सोशल मीडिया पर भी जारी कर दी गई है. 

यह भी पढ़ेंः युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी रिलीज के अनुसार ट्रैफिक शेड्यूल इस तरह से रहेगा:

-इस पूरी मार्च के दौरान भारी वाहनों की एंट्री बंद रखी जाएगी.
- जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी दौला टोल प्लाजा से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डायवर्ट रहेगा. 
-दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अल्टरनेटिव रूट का उपयोग करें. वे गोल्फ कोर्स होते हुए सोहना रोड की तरफ जा सकते हैं.
-सभी व्हीकल्स को मार्च के दौरान हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और पटौदी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-   Booster dose: बूस्टर डोज क्या होती है और कब दी जाती है? अब तक किन देशों में लग चुकी हैं?

Url Title
delhi gurgram expressway Traffic Alert for 23 march
Short Title
Traffic Alert: कल 10 घंटे बंद रहेगा Delhi-Gurugram Expressway, अभी चेक कर लें पू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Traffic
Caption

Traffic

Date updated
Date published
Home Title

Traffic Alert: कल 10 घंटे बंद रहेगा Delhi-Gurugram Expressway, अभी चेक कर लें पूरा शेड्यूल