डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर आपत्ति जताई है. दिल्ली की AAP सरकार का आरोप है कि उपराज्यपाल बिजली सब्सिडी को रोकना चाहते हैं. वीके सक्सेना ने पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.
वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में दिल्ली सरकार से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि कई प्रेस विज्ञप्तियों में इस बात का जिक्र है कि उपराज्यपाल की वजह से दिल्लीवालों की फ्री बिजली रुकी है.
उपराज्यपाल ने कहा, 'मैं सरकार और पार्टी में आपके और आपके सहयोगियों द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए निराधार और झूठे बयानों के संबंध में जवाबदेही और जिम्मेदारी की मांग करते हुए आपको लिख रहा हूं.'
इसे भी पढ़ें- Delhi free electricity: दिल्ली में अब नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली, जानें अचानक केजरीवाल सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
वीके सक्सेना पर AAP ने क्या लगाए हैं आरोप?
वीके सक्सेना ने लिखा, 'बिजली मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री मीडिया और अन्य जगहों पर इस आशय के झूठे, भ्रामक, अभियोगात्मक, अपमानजनक बयान दे रहे हैं कि उपराज्यपाल द्वारा बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी को रोका जा रहा . उपराज्यपाल अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी बंद करने की साजिश कर रहे हैं.'
उपराज्यपाल ने कहा गलत प्रचार कर रही है AAP
AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा एक दिवसीय सत्र के दौरान उपराज्यपाल पर जमकर हमला बोला था. उनके हमलों के बाद यह पत्र सामने आया है. AAP ने कहा कि उपराज्यपाल पार्टी के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. वीके सक्सेना ने कहा कि 14 अप्रैल को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बढ़ाने के मंत्रिमंडल के फैसले को लेकर झूठे प्रचार का सहारा लिया.
इसे भी पढ़ें- PM Modi in Assam: पीएम मोदी ने नार्थ ईस्ट को दी पहले AIIMS की सौगात, 14,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का दिया तोहफा
हौवा खड़ा कर रही है AAP सरकार
उपराज्यपाल ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आरोप स्पष्ट रूप से जानबूझकर लगाए गए थे और इसका मकसद पक्षपातपूर्ण लाभ के लिए लोगों को गुमराह करने के मकसद से काल्पनिक हौवा खड़ा करना था. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में मुफ्त बिजली पर 'रार', LG ने AAP को दी कानूनी एक्शन की धमकी, क्या है हंगामे की वजह?