डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के चलते बाढ़ की चपेट में है. एक तरफ जहां आम जनजीवन ठप पड़ गया है तो वहीं कई इलाकों बारिश अभी-भी मुसीबत बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित दिल्ली के ट्रैफिक पर भी बुरा असर पड़ा है, जिसके चलते कई अहम सड़कों को जलभराव के चलते ही बंद किया गया है. शुक्रवार को पूरे दिन दिल्ली का ट्रैफिक हांफता रहा और कुछ ऐसी ही स्थिति शनिवार को भी हो सकती है. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत कहा गया है कि कुछ इलाकों में जाने से लोगों को पूरी तरह बचना चाहिए.
बाढ़ से प्रभावित शहर के ट्रैफिक को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें. शुक्रवार सुबह लालकिले के अलावा बाढ़ का पानी राजघाट, विकास मार्ग, आइटीओ और मथुरा रोड तक पहुंच गया था, जो कि जस का तस ही है. जलभराव के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल दिल्ली, ISBT के अंदर घुसा पानी, आफत में लोगों की जान
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 14, 2023
Due to incessant rains and rising water level of Yamuna river, several roads are affected in Delhi and traffic regulations are in effect on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/4CobLaY4x3
शुक्रवार को बंद किए गए थे ये रास्ते
ट्रैफिक पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाइओवर से राजघाट और कश्मीरी गेट की तरफ जाने वाले रास्तों को भी जलभराव के चलते बंद कर दिया है. यातायात पुलिस के मुताबिक शाम को जाम की स्थिति अधिक नहीं रहीं. वहीं, प्रगति मैदान सुरंग सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है जो कि लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO ने समझाया, चंद्रमा की बेहतर समझ में रंभा-इल्सा कैसे करेंगे मदद?
जलभराव से प्रभावित है रास्ते
जलभराव वाले रास्तों की बात करें तो भैरों मार्ग - रिंग रोड टी प्वाइंट से प्रगति मैदान गेट संख्या तीन तक पानी लबालब भरा रहा. इसके अलावा रिंग रोड पर मंजनू का टीला से यमुना बाजार मंदिर, शांति वन चौक, आइजीआइ स्टेडियम के आसपास भी जलभराव देखनेको मिला. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बुलवर्ड रोड पर आइएसबीटी से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन गेट संख्या पांच और इंद्रप्रस्थ फ्लाइओवर के नीचे आइटीओ से विकास मार्ग रूट पर भी जलभराव की समस्या है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल दिल्ली की मुसीबत बढ़ाएंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
इन रास्तों की हुआ है डायवर्जन
अक्षरधाम-निजामुद्दीन खत्ता से आश्रम.
अप्सरा बार्डर से जीटी रोड होते हुए रोड संख्या 57.
अप्सरा बार्डर से रोड संख्या 56 की ओर.
जीटी करनाल रोड से आजादपुर जाने वालों को रोहिणी.
बाहरी रिंग रोड, रोहिणी से कश्मीरी गेट ISBT के बीच जीटीके रोड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाढ़ से दिल्ली का ट्रैफिक ठप, निकलने से पहले देख लें पुलिस की ये एडवाइजरी