डीएनए हिंदी: यूरोपीय देशों की तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी अब रोबोट आग बुझाएंगे. ट्रायल के तौर पर दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने दमकल विभाग में आग बुझाने के लिए दो फायर फाइटर रोबोट शामिल किए हैं. इसके साथ ही रोबोट की मदद से आग बुझाने वाला दिल्ली, देश का संभवतः पहला राज्य बन गया है. मामले को लेकर दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) का कहना है कि ये रोबोट ऑस्ट्रिया से खरीदे गए हैं, अगर उपयोगी साबित हुए तो इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. 

उन्होंने कहा, दमकलकर्मियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.  रिमोट कंट्रोल रोबोट आग से लड़ने वाले जाबांजों के लिए संकट मोचन साबित होंगे. इनके आने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- World's Most Expensive Car: फरारी नहीं ये है दुनिया की सबसे 'महंगी कार', इतनी कीमत में आ जाएंगी 1 हजार BMW

जानकारी के अनुसार, ये रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग रोबोट (Fire Fighter Robot) दिल्ली की तंग गलियों, बेसमेंट, जंगल की आग, गोदाम, फोर्सेबल एंट्री पॉइंट, अंडरग्राउंड और ह्यूमन रिस्क वाले तमाम इलाकों, तेल और केमिकल टैंकर, फैक्ट्री जैसी जगहों पर आसानी से पहुंचकर, सीढ़ियों पर चढ़कर और शीशे तोड़कर आग बुझाने में सक्षम हैं.

गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 2,400 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी का प्रेशर छोड़ते हैं. स्प्रे और साधारण पानी की धार, दोनों इस रोबोट से जुड़े वायर लेस रिमोट के माध्यम से काम कर सकते हैं. यानी जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नहीं होती, वहां रोबोट के अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाले झाग आग पर नियंत्रण करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Harassment Row: एलन मस्क ने यौन उत्पीड़न पर एयर होस्टेस से किया सवाल- बताओ कहां हैं दाग-धब्बे या टैटू?

वहीं, इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी सरकार ने रिमोट कंट्रोल्ड फायर फाइटिंग मशीनें खरीदी हैं. अब हमारा बहादुर फायरमैन 100 मीटर की दूरी से आग से लड़ सकता है. यह क्षति को कम करेगा और कीमती जीवन को बचाने में मदद करेगा.'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi fire services inducts 2 firefighting robots into fleet
Short Title
Delhi में अब रोबोट बुझाएंगे आग, मुंडका जैसे हादसे में मिलेगी मदद, जानें खासियत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अब रोबोट बुझाएंगे आग
Date updated
Date published
Home Title

Delhi में अब रोबोट बुझाएंगे आग, मुंडका जैसे हादसे में मिलेगी मदद, जानें खासियत