डीएनए हिंदी: आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर विवाद किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की बेस्ट पॉलिसी है. इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद मुझे 3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल से परेशानी है. केजरीवाल को रोकने के लिए ये सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने की कोशिश हो रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई के ऊपर कंट्रोल किया जा रहा है.

2024 में केजरीवाल vs मोदी का मुकाबला
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, 'इन लोगों को घोटाले की चिंता नहीं है; इन लोगों की चिंता अरविंद केजरीवाल हैं, जिनसे जनता प्यार करती है और जो राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में उभरे हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव ‘आप’ बनाम भाजपा, मोदी बनाम केजरीवाल का मुकाबला होगा. बीजेपी अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं. जिनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए काम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ं-  Delhi: शराब नीति पर मचे घमासान के बीच LG ने 12 IAS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट

'मैं 3-4 दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा'
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी और कोई घोटाला नहीं हुआ. वे लोग (केंद्र सरकार) अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी 3-4 दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है.'

ये भी पढ़ें- सिसोदिया की जांच में अब ED की एंट्री! PMLA के तहत 2 धाराओं में केस, जल्द हो सकती है रेड

'CBI अधिकारियों के प्रति जताया आभार'
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में FIR दर्ज करने के बाद शुक्रवार सुबह सिसोदिया और आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अरवा गोपी कृष्ण के आवास पर छापे मारे थे. जांच एजेंसी ने 19 अन्य स्थानों की भी तलाशी ली थी. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे परिवार को कोई असुविधा न होने देने के लिए CBI अधिकारियों का आभार जताना चाहता हूं. वे अच्छे अधिकारी हैं, लेकिन उन्हें छापे मारने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Excise Policy Manish Sisodia on CBI raid will arrest me in 3-4 days
Short Title
Delhi: CBI की रेड पर बोले मनीष सिसोदिया, 2-3 दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनीष सिसोदिया
Caption

मनीष सिसोदिया

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली: CBI रेड पर बोले मनीष सिसोदिया, मुझे 3-4 दिन में कर लिया जाएगा गिरफ्तार