डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में आए जबरदस्त भूकंप ने मंगलवार देर रात पूरे उत्तर भारत में भी धरती हिला दी. लोग घरों से बाहर दौड़ते दिखाई दिए.भूकंप के जोरदार झटकों ने सभी को दहला दिया. रात में करीब 10.17 बजे आए भूकंप में धरती काफी लंबे समय तक हिलती रही. ऐसा अहसास हुआ मानो एक नहीं बल्कि 2 या 3 भूकंप आए हैं. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स कागज की तरह हिलती नजर आईं. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप को करीब 6.6 मैग्नीट्यूड का आंका गया है और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद शहर से 133 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन की सतह से करीब 156 किलोमीटर नीचे माना जा रहा है. भूकंप का प्रभाव अफगानिस्तान और भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान में भी हुआ है. 

घरों से बाहर दौड़े लोग, मेट्रो स्टेशनों पर मची भगदड़

भूकंप के झटके लगान शुरू होते ही लोगों में दहशत फैल गई. बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें सूखे पत्तों की तरह हिलने लगी. लोग तत्काल घरों से बाहर दौड़ना शुरू हो गए. मेट्रो स्टेशनों पर भी ट्रेन की इंतजार कर रहे लोग घबराकर बाहर की तरफ दौड़ते दिखाई दिए. मेट्रो ट्रेन में बैठे लोगों के मुताबिक, भूकंप के झटके लगते ही ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया. इस दौरान पूरी ट्रेन बुरी तरह हिलती हुई दिखाई दी.

दोपहर में भी आया था अफगानिस्तान में भूकंप

अफगानिस्तान में इससे पहले मंगलवार दोपहर भी भूकंप आया था. यह भूकंप दोपहर करीब 12.55 बजे आया था और रिक्टर स्केल पर करीब 4.4 मैग्नीट्यूड का था और इसका केंद्र सतह से करीब 110 किलोमीटर नीचे आंका गया था. अब इसे रात वाले भूकंप से पहले का प्रभाव माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Delhi Earthquake Tremors felt in across Delhi NCR People run out of homes offices and metro stations
Short Title
Delhi-NCR में धरती कांपने पर मची भगदड़, अफगानिस्तान में था सेंटर, काफी देर तक हि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भूकंप से दहली दिल्ली.
Caption

भूकंप से दहली दिल्ली.

Date updated
Date published
Home Title

अफगानिस्तान में भूकंप से Delhi-NCR तक मची भगदड़, लगातार झटकों से काफी देर तक हिली धरती