डीएनए हिंदी: Delhi to Dehradun Journey- उत्तराखंड की प्रगति में पंख लगाने की उम्मीद वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दावा किया है कि 1 जनवरी, 2024 से इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन दौड़ने लगेंगे, जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो पाएगा. गडकरी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से सफर करने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 2 घंटे कम हो जाएगी. फिलहाल दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर किसी भी रास्ते से जाने पर कम से कम 6 घंटे का है. बता दें कि फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे का काम जोरशोर से बेहद तेजी के साथ चल रहा है, जिसे उत्तराखंड की इकोनॉमी के साथ ही टूरिज्म के लिए भी मील का पत्थर माना जा रहा है.
डेडलाइन से एक साल पहले ही हो जाएगा पूरा
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की योजना साल 2019 में बनाई गई थी. साल 2020 में इसे भारतमाला परियोजना के तहत मंजूरी मिली थी. उस समय इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिसंबर, 2024 की डेडलाइन तय की गई थी. यदि अब केंद्रीय मंत्री के दावे के हिसाब से देखा जाए तो यह प्रोजेक्ट अपनी डेडलाइन से करीब एक साल पहले ही पूरा हो जाएगा.
पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, जानिए क्या है इसका होली से नाता
ऐसा है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट
- 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली से सहारनपुर और वहां से देहरादून को जोड़ेगा.
- इस एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमानित लागत 13,000 करोड़ रुपये रखी गई है.
- यह एक्सप्रेस-वे पहले फेज में 12 लेन और फेज-2, 3 व 4 में 6 लेन का बनाया जा रहा है.
- इस एक्सप्रेस-वे में 12 किलोमीटर का एलिवेटिड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बन रहा है.
- इसके बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी 235 से घटकर 210 किलोमीटर हो जाएगी.
- साथ ही सफर का समय भी मौजूदा 6 घंटे से घटकर 3 घंटे तक रह जाएगा.
केदारनाथ धाम में भी बनना शुरू हुआ रोप-वे
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया है कि केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भी रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. करीब 12.97 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2022 में रखी थी. यह रोपवे सोनप्रयाग से शुरू होकर मंदिर तक पहुंचेगा. इससे श्रद्धालुओं को गौरीकुंड जाने की जरूरत ही नहीं होगी. करीब 11,500 फुट ऊंचाई पर बन रहा यह रोपवे दुनिया में सबसे लंबा होगा. इससे केदारनाथ धाम तक करीब 20 किलोमीटर की बेहद कठिन चढ़ाई करने की जरूरत नहीं रहेगी और बुजुर्ग व अक्षम लोग भी बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे.
ऑलवेदर प्रोजेक्ट पूरा होते ही पूरा साल चलेगी चार धाम यात्रा
गडकरी ने एक बार फिर यह दावा किया कि उत्तराखंड में बन रही ऑल वेदर रोड के पूरा होने पर चार धाम यात्रा पूरा साल चलेगी. उन्होंने कहा कि अभी छह महीने ही चलने वाली यात्रा के बजाय तब श्रद्धालु पूरा साल हिमालयी मंदिरों के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच पाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून भर पाएंगे 2.5 घंटे में फर्राटा, जानिए एक्सप्रेस-वे के शुरू होने की डेट