डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने घर से निकालकर जमकर धुनाई की है. महिला का पति भी एक एयरलाइंस में ही कर्मचारी है. भीड़ ने दोनों पर 10 साल की नाबालिग बच्ची से नौकरानी के तौर पर काम कराने और उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. दोनों पर भीड़ के हमले और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों को भीड़ के पीटने के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची के शरीर पर निशान देखकर भड़की थी भीड़
द्वारका में रहने वाले कौशिक बागची (36 वर्ष) और पूर्णिमा बागची (33 वर्ष) ने करीब 2 महीने पहले 10 साल की एक बच्ची को नौकरानी के तौर पर रखा था. दोनों पर आरोप है कि वे बच्ची के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे और मारपीट कर रहे थे. बच्ची के एक रिश्तेदार ने उसके शरीर पर निशान देखकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की. बुधवार सुबह बहुत सारे लोग बागची परिवार के घर पहुंच गए. वहां उन्होंने बच्ची के शरीर पर निशान देखकर हंगामा कर दिया. उस समय पूर्णिमा बागची पायलट की ड्रेस में ही थी. भीड़ ने कौशिक और पूर्णिमा को घर के बाहर खींच लिया. इसके बाद कई महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों के बाल भी नोंचे गए. तब तक दिल्ली पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया.
A woman pilot of Indigo Airlines & her husband employed a 10 year old girl as a domestic help. They beat her up, tortured her & burned her by Iron Press.
— Incognito (@Incognito_qfs) July 19, 2023
They were subsequently thrashed by a mob consisting of relatives & neighbours of victim.
Location: Delhi, Dwarka.
Hello… pic.twitter.com/rrEFLMq7cB
बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज
दिल्ली पुलिस के DCP (द्वारका) एम. हर्ष वर्धन के मुताबिक, पुलिस को बुधवार को नाबालिग नौकरानी से मारपीट करने की जानकारी मिली थी. स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 10 साल की नाबालिग बच्ची को काम करते हुए पाया. वर्धन ने कहा, बच्ची के साथ दंपती ने मारपीट की थी. आज जब उसका एक रिश्तेदार मौके पर पहुंचा तो उसने उसकी बांहों पर पिटाई के निशान देखकर पुलिस को जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि कौशिक बागची और पूर्णिमा बागची के खिलाफ IPC की कई धाराओं के अलावा बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
#WATCH | A woman pilot and her husband, also an airline staff, were thrashed by a mob in Delhi's Dwarka for allegedly employing a 10-year-old girl as a domestic help and torturing her.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
The girl has been medically examined. Case registered u/s 323,324,342 IPC and Child Labour… pic.twitter.com/qlpH0HuO0z
बच्ची को काउंसलर के पास भेजा गया
DCP वर्धन के मुताबिक, पीड़ित बच्ची को फिलहाल काउंसलर के पास भेजा गया है. काउंसलर उसे इस सदमे से बाहर आने और आगे भी ऐसी घटनाओं के समय किस तरह पुलिस की मदद लेनी है, इस बारे में गाइड करेगी. उन्होंने बताया कि आरोपी दंपती के खिलाफ दर्ज FIR में बच्ची के साथ यौन शोषण जैसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पीड़िता को आरोपी दंपती के यहां उसके ही एक रिश्तेदार ने काम पर लगाया था, जो खुद करीब के एक घर में नौकरानी के तौर पर काम करती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला पायलट और उसके पति को भीड़ ने धुना, सामने आया मारपीट का Video