Rekha Gupta Yamuna Clean Mission: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शपथ ग्रहण करते ही कामकाज शुरू कर दिया है. रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद 3 बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया. अब वे वासुदेवा घाट पहुंचने वाली हैं, जहां वे यमुना आरती में शामिल होंगी. इसके जरिये वे यमुना नदी को साफ करने के भाजपा के उस मिशन के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगी, जो पार्टी मेनिफेस्टो में शामिल था. उनके साथ शपथ लेने वाले अन्य मंत्री भी यमुना आरती में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7 बजे दिल्ली की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. हालांकि इस बीच यह चर्चा भी चल रही है कि नवनियुक्त मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है, लेकिन इसे लेकर अब तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

सफाई के लिए तरस रही दिल्ली की 'लाइफ लाइन'
दिल्ली की लाइफ लाइन कहलाने वाली यमुना नदी इस समय गंदे नाले जैसे हालात में हैं. 12 साल पहले दिल्ली में कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता में आने का कारण भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कथित लड़ाई के साथ ही यमुना को साफ-सुथरा करने का दावा भी था. हालांकि 3 बार सरकार बनाकर भी अरविंद केजरीवाल ये वादा पूरा नहीं कर पाए. अब भाजपा भी स्वच्छ यमुना का वादा करके ही सत्ता में आई है. हालांकि सरकार गठन से पहले ही उपराज्यपाल ने यमुना नदी में सफाई के लिए मशीनें उतार दी थीं. अब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इसे अपनी प्राथमिकता वाला मुद्दा बताया है.

यमुना घाट पर मुख्यमंत्री के साथ आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे दिल्ली सरकार के नए मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने PTI से कहा,'यह प्रकृति की तरफ से दी गई लाइफ लाइन है और हम इसे हमारी सभी नदियों की माता मानते हैं. हम सभी यमुना की हालत जानते हैं, जहां पिछले 27 साल से सफाई के लिए कोई काम नहीं किया गया. हमारा इरादा शुरुआत से ही इसकी सफाई करने का था, लेकिन पिछली किसी सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया है. अब हम इसे साफ-सुथरा बनाएंगे.'

कैबिनेट बैठक में हो सकता है दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का ऐलान
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पहले 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का फैसला हो सकता है, जिसे केजरीवाल सरकार ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं होने दिया था. इसके अलावा यमुना सफाई को लेकर भी इसमें कार्ययोजना तय हो सकती है. साथ ही कई अन्य अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi cm rekha gupta in action after oath ceremony yamuna aarti at vasudeo ghat to support yamuna clean drive than attend cabinet meeting parvesh verma read delhi News
Short Title
Rekha Gupta सीएम बनते ही एक्शन में, यमुना की आरती करके लेंगी कैबिनेट बैठक, मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rekha Gupta
Date updated
Date published
Home Title

Rekha Gupta सीएम बनते ही एक्शन में, यमुना की आरती करके लेंगी कैबिनेट बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर हुआ ये फैसला

Word Count
608
Author Type
Author