Rekha Gupta Yamuna Clean Mission: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शपथ ग्रहण करते ही कामकाज शुरू कर दिया है. रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद 3 बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया. अब वे वासुदेवा घाट पहुंचने वाली हैं, जहां वे यमुना आरती में शामिल होंगी. इसके जरिये वे यमुना नदी को साफ करने के भाजपा के उस मिशन के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगी, जो पार्टी मेनिफेस्टो में शामिल था. उनके साथ शपथ लेने वाले अन्य मंत्री भी यमुना आरती में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7 बजे दिल्ली की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. हालांकि इस बीच यह चर्चा भी चल रही है कि नवनियुक्त मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है, लेकिन इसे लेकर अब तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
VIDEO | Newly sworn in Delhi Cabinet ministers arrive at Vasudev Ghat to perform 'aarti' on Yamuna bank. pic.twitter.com/BGlTHdFbK1
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
सफाई के लिए तरस रही दिल्ली की 'लाइफ लाइन'
दिल्ली की लाइफ लाइन कहलाने वाली यमुना नदी इस समय गंदे नाले जैसे हालात में हैं. 12 साल पहले दिल्ली में कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता में आने का कारण भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कथित लड़ाई के साथ ही यमुना को साफ-सुथरा करने का दावा भी था. हालांकि 3 बार सरकार बनाकर भी अरविंद केजरीवाल ये वादा पूरा नहीं कर पाए. अब भाजपा भी स्वच्छ यमुना का वादा करके ही सत्ता में आई है. हालांकि सरकार गठन से पहले ही उपराज्यपाल ने यमुना नदी में सफाई के लिए मशीनें उतार दी थीं. अब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इसे अपनी प्राथमिकता वाला मुद्दा बताया है.
VIDEO | Delhi minister Parvesh Verma (@p_sahibsingh) leaves from Secretariat. He, along with CM Rekha Gupta and other Cabinet ministers, will visit Vasudev Ghat for Yamuna Aarti shortly. pic.twitter.com/acmVE3DKyf
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
यमुना घाट पर मुख्यमंत्री के साथ आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे दिल्ली सरकार के नए मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने PTI से कहा,'यह प्रकृति की तरफ से दी गई लाइफ लाइन है और हम इसे हमारी सभी नदियों की माता मानते हैं. हम सभी यमुना की हालत जानते हैं, जहां पिछले 27 साल से सफाई के लिए कोई काम नहीं किया गया. हमारा इरादा शुरुआत से ही इसकी सफाई करने का था, लेकिन पिछली किसी सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया है. अब हम इसे साफ-सुथरा बनाएंगे.'
VIDEO | "This is a lifeline given by the nature, and we give the status of mother to all our rivers... We all know the condition of Yamuna, no work has been done in the last 27 years... We were intended towards this since the very beginning, but the previous govt was not letting… pic.twitter.com/E0x9BDZyIL
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
कैबिनेट बैठक में हो सकता है दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का ऐलान
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पहले 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का फैसला हो सकता है, जिसे केजरीवाल सरकार ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं होने दिया था. इसके अलावा यमुना सफाई को लेकर भी इसमें कार्ययोजना तय हो सकती है. साथ ही कई अन्य अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rekha Gupta सीएम बनते ही एक्शन में, यमुना की आरती करके लेंगी कैबिनेट बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर हुआ ये फैसला