डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल के बीच आए दिन होने वाले टकराव एक नए स्तर पर चला गया है. दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन को लेकर पहले राजभवन की तरफ से बयान आया कि गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल कैंपस का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सरकार की तरफ से बयान आया कि सीएम केजरीवाल का इसका साढ़े दस बजे उद्घाटन करेंगे. ऐसे में टकराव की स्थिति हो गई. इसके चलते बीजेपी और आप के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंच कर हंगामा करने लगे जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए फोर्स तक तैनात कर दी.
हालांकि बातचीत के बाद यह तय हुआ था कि सीएम केजरीवाल और वीके सक्सेना साथ मिलकर इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में आज दोनों ने मिलकर इस यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया लेकिन इसके बावजूद यह टकराव जारी रहा. दिल्ली सरकार लगातार इस मुद्दे पर आरोप लगा रही है कि यूनिवर्सिटी का काम दिल्ली सरकार ने किया और बीजेपी इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi Lt Governor VK Saxena and CM Arvind Kejriwal inaugurated the new campus of the Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU). pic.twitter.com/onn1WqPDNC
— ANI (@ANI) June 8, 2023
यह भी पढ़ें- PM Modi की US यात्रा के पहले उठा भारतीयों के वीजा का मुद्दा, सीनेट सदस्यों ने बाइडन प्रशासन से पूछे सवाल
उद्घाटन के बावजूद जारी है टकराव
दरअसल, IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्धघाटन को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना दोनों के बीच क्रेडिट की लड़ाई शुरू हो गई है. आज यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्धघाटन हुआ. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोनों ही मौजूद रहे, दोनों ने ही मिलकर इस कैंपस का उद्घाटन किया लेकिन क्रेडिट की इस जंग में लगातार बयानबाजी जारी है.
Delhi Lt Governor VK Saxena arrives at the new campus of the Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU) for its inauguration ceremony. pic.twitter.com/lt3quYJUj5
— ANI (@ANI) June 8, 2023
यह भी पढ़ें- Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय का बढ़ रहा खतरा, देश के कई राज्यों में अलर्ट, कितना खतरनाक है ये तूफान?
उपराज्यपाल ने नहीं बनाई यूनिवर्सिटी
इस मुद्दे पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी मार्लेना ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में दिल्ली सरकार ने इस कैंपस को बनाने के लिए बहुत काम किया है लेकिन कुछ लोग पिछले सात-आठ महीने से आकर इसका क्रेडिट ले रहे हैं. एलजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं और इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने इसे बनाया है.
यह भी पढ़ें- 'सही कहते थे सब, राजनीति गंदी है', मनीष सिसोदिया से 103 बाद मिलीं पत्नी सीमा तो छलक उठा दर्द
केजरीवाल ने बदलवाई थी तारीख
बता दें कि इससे पहले बुधवार को केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ही यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करेंगे. इस ऐलान के बाद ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दफ्तर द्वारा यह दावा किया गया था कि उपराज्यपाल ही कैंपस का उद्धघाटन करेंगे. राजभवन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने ही उद्घाटन की तारीख 23 मई से बदलवा कर 8 जून रखी थी और उद्घाटन वीके सक्सेना ही करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हाथ पीछे करो साइड हटो' LG और केजरीवाल में फीता काटने की मची होड़, वीडियो देख समझ जाएंगे पूरी कहानी