Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा घाट पर डीजे लेकर जाने के मुद्दे पर टकराव हो गया है. चिराग दिल्ली इलाके में छठ घाट पर टकराव उस समय शुरू हुआ, जब स्थानीय लोगों ने अपनी पंचायत का हवाला देते हुए तेज आवाज में म्यूजिक बजाए जाने पर ऐतराज किया. स्थानीय लोगों के समर्थन में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी उतर आए. इस पर डीजे बजा रहे श्रद्धालुओं का समर्थन भाजपा कार्यकर्ताओं ने करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने ही टकराव हुआ, जिसमें पुलिस और आप नेताओं के बीच भी हाथापाई हुई है. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. धक्कामुक्की की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

छठ पूजा घाट पर बज रहा था डीजे
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग दिल्ली इलाके में छठ पूजा घाट पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था. उस दौरान घाट के बाहर स्थानीय लोगों की एक पंचायत चल रही थी. यह पंचायत इलाके में पुलिया के निर्माण को लेकर थी, जिसमें आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे हुए थे.  यह पुलिस दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जमीन पर बनाई जानी है, जिसके लिए चिराग दिल्ली गांव के निवासियों ने पंचायत बुला रखी थी. 

भीड़ ने तोड़ दिया पुलिस बैरिकेड, जमकर की धक्का-मुक्की
पंचायत में शामिल लोगों ने छठ घाट पर डीजे की तेज आवाज को लेकर विरोध जताया. स्थानीय लोगों की भीड़ सौरभ भारद्वाज व अन्य आप नेताओं के साथ घाट की तरफ जाने लगी. भीड़ को घाट पर जाने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे. भीड़ ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता भी जुट गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक व हाथापाई हुई है.

सौरभ भारद्वाज ने कही है ये बात
इस पूरी घटना को लेकर सौरभ भारद्वाज के कार्यालय की तरफ से उनका बयान जारी किया गया है. इस बयान में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पंचायत की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. बयान में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ घाट पर जाकर डीजे बंद कराने की कोशिश की तो वहां दिल्ली पुलिस ने लोगों के साथ धक्कामुक्की की है. 

चिराग दिल्ली की पुलिया को लेकर पहले से चल रहा टकराव
चिराग दिल्ली में डीडीए की जमीन पर पुलिया बनने को लेकर आप और भाजपा में लगातार टकराव चल रहा है. सौरभ भारद्वाज ने इस पुलिया को बनने की राह में बाधा डालने का आरोप भाजपा और डीडीए पर लगाया था. इस दौरान उनका नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज से सरेआम मौखिक टकराव भी हुआ था. आप ने भाजपा पर छठ उत्सव के आयोजन में खलल डालने का आरोप लगाया था, लेकिन आज की घटना से उल्टा ही नजारा सामने आया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Chhath Puja viral video saurabh bharadwaj clash with BJP delhi police over dj at chirag dilli ghat
Short Title
दिल्ली में छठ घाट पर जमकर हुई हाथापाई, इस कारण हुआ टकराव, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Chhath Puja Clash: चिराग दिल्ली में छठ घाट पर डीजे बजाने का विरोध करते स्थानीय लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी. (फोटो- PTI)
Caption

Delhi Chhath Puja Clash: चिराग दिल्ली में छठ घाट पर डीजे बजाने का विरोध करते स्थानीय लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी. (फोटो- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में छठ घाट पर जमकर हुई हाथापाई, इस कारण हुआ टकराव, देखें Video

Word Count
578
Author Type
Author