Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा घाट पर डीजे लेकर जाने के मुद्दे पर टकराव हो गया है. चिराग दिल्ली इलाके में छठ घाट पर टकराव उस समय शुरू हुआ, जब स्थानीय लोगों ने अपनी पंचायत का हवाला देते हुए तेज आवाज में म्यूजिक बजाए जाने पर ऐतराज किया. स्थानीय लोगों के समर्थन में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी उतर आए. इस पर डीजे बजा रहे श्रद्धालुओं का समर्थन भाजपा कार्यकर्ताओं ने करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने ही टकराव हुआ, जिसमें पुलिस और आप नेताओं के बीच भी हाथापाई हुई है. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. धक्कामुक्की की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
छठ पूजा घाट पर बज रहा था डीजे
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग दिल्ली इलाके में छठ पूजा घाट पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था. उस दौरान घाट के बाहर स्थानीय लोगों की एक पंचायत चल रही थी. यह पंचायत इलाके में पुलिया के निर्माण को लेकर थी, जिसमें आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे हुए थे. यह पुलिस दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जमीन पर बनाई जानी है, जिसके लिए चिराग दिल्ली गांव के निवासियों ने पंचायत बुला रखी थी.
भीड़ ने तोड़ दिया पुलिस बैरिकेड, जमकर की धक्का-मुक्की
पंचायत में शामिल लोगों ने छठ घाट पर डीजे की तेज आवाज को लेकर विरोध जताया. स्थानीय लोगों की भीड़ सौरभ भारद्वाज व अन्य आप नेताओं के साथ घाट की तरफ जाने लगी. भीड़ को घाट पर जाने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे. भीड़ ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता भी जुट गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक व हाथापाई हुई है.
VIDEO | Delhi minister Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) along with locals protest against music being played at the time of panchayat outside Chhath Puja ghat in Chirag Dilli area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2024
The AAP had accused the BJP MP from New Delhi, Bansuri Swaraj, of conspiring to derail the… pic.twitter.com/mppp1fGkXA
सौरभ भारद्वाज ने कही है ये बात
इस पूरी घटना को लेकर सौरभ भारद्वाज के कार्यालय की तरफ से उनका बयान जारी किया गया है. इस बयान में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पंचायत की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. बयान में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ घाट पर जाकर डीजे बंद कराने की कोशिश की तो वहां दिल्ली पुलिस ने लोगों के साथ धक्कामुक्की की है.
चिराग दिल्ली की पुलिया को लेकर पहले से चल रहा टकराव
चिराग दिल्ली में डीडीए की जमीन पर पुलिया बनने को लेकर आप और भाजपा में लगातार टकराव चल रहा है. सौरभ भारद्वाज ने इस पुलिया को बनने की राह में बाधा डालने का आरोप भाजपा और डीडीए पर लगाया था. इस दौरान उनका नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज से सरेआम मौखिक टकराव भी हुआ था. आप ने भाजपा पर छठ उत्सव के आयोजन में खलल डालने का आरोप लगाया था, लेकिन आज की घटना से उल्टा ही नजारा सामने आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में छठ घाट पर जमकर हुई हाथापाई, इस कारण हुआ टकराव, देखें Video