Delhi Bus Fire Video: दिल्ली के शाहदरा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. जगतपुरी इलाके में यात्रियों से खचाखच भरी एक डीटीसी बस (DTC Bus) आग लगने के बावजूद सड़क पर धू-धू कर जलती हुई दौड़ती दिखाई दी. ये देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. ड्राइवर को आग लगने का पता ही नहीं था और वह बस को आराम से दौड़ाता चला जा रहा था. एक बाइक सवार ने ड्राइवर को बस में आग लगी होने की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया, जिससे किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं लगी है. बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आधी से ज्यादा गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी. इस हादसे के कारण जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह थम गया, जिससे घंटों तक जाम के हालात बने रहे.
वीडियो में सबको भागने के लिए कह रहे हैं लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीटीसी की रूट नंबर 340 की क्लस्टर बस जगतपुरी इलाके से गुजर रही थी. इसी दौरान उसमें पीछे की तरफ आग लग गई. इन बसों में पीछे की तरफ ही इंजन होता है. आग लगने के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हादसा सीएनजी लीकेज के कारण हो सकता है. गुरुवार (29 अगस्त) सुबह 9.40 के आसपास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस खड़ी हुई है और उसमें भयानक आग लगी हुई है. यह वीडियो यात्रियों को बस से उतार लिए जाने के बाद का है. बस में इतनी भयानक आग लगी है कि वह आग के गोले जैसी लग रही है और धुआं ऊपर आसमान तक उठ रहा है. यह वीडियो शूट कर रहा शख्स सभी को भागने के लिए भी कह रहा है.
A DTC BUS caught fire amid rain in the national capital Delhi. #DelhiRains pic.twitter.com/WeEOLHicH5
— Gaurav Srivastav (@gauravnewsman) August 29, 2024
हल्की बारिश के बावजूद आग बुझाने में आई मुश्किल
इस घटना के समय इलाके में हल्की बारिश हो रही थी. दिल्ली फायर सर्विस को 9.45 बजे घटना की सूचना मिली और तत्काल ही तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. बारिश के बावजूद दमकल टीम को आग बुझाने में करीब 1 घंटे का समय लगा, तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी.
VIDEO | #Delhi: A DTC bus was completely gutted after it caught fire in Shahdara area earlier today. #DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ujMIINWqJ1
एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना
दिल्ली फायर सर्विस के STO अनूप सिंह ने कहा,'हमने आग को बुझाने में अपनी तरफ से भरसक प्रयास किया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. बस ड्राइवर का अनुमान है कि आग एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण शुरू हुई थी. हालांकि इसे लेकर अभी जांच की जा रही है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में आग का गोला बनी DTC बस, जानिए कैसे बचाई बाइक वाले ने सबकी जान, देखें Video