Delhi Assembly Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं. वोटों की गिनती कई सीटों पर अभी जारी है, लेकिन भाजपा का 27 साल बाद सत्ता में वापस लौटना स्पष्ट हो चुका है. भाजपा का 45+ सीट जीतना तय लग रहा है, जो बहुमत के लिए जरूरी 36 सीट के आंकड़े से कहीं ज्यादा है. आम आदमी पार्टी (AAP) हैरान करने वाले तरीके से 23 सीट के आसपास सिमटती दिख रही है, लेकिन कांग्रेस लगातार तीसरी बार विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी है. भाजपा नेताओं ने पार्टी के सत्ता में वापसी पर जमकर जश्न मनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए जनता को जिम्मेदार बताते हुए दिल्ली की जनता का अभिनंदन किया है. साथ ही यह भी वादा किया है कि दिल्ली का विकास करना अब उनकी गारंटी होगा. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस जीत पर बेहद खुशी जताई है.

'दिल्ली के विकास में नहीं छोड़ेंगे कसर'
भाजपा की जीत तय होने के बाद PM Modi ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने,'विकास जीता, सुशासन जीता, जनशक्ति सर्वोपरि... भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिल्ली के सभी भाई-बहनों को मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.' पीएम मोदी ने आगे लिखा,'दिल्ली के लोगों का जीवन उत्तम बनाने और यहां चौतरफा विकास कराने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. हम विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका भी सुनिश्चित करेंगे. मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.'

'विकास लाने वाली नीतियों को जनता के समर्थन की जीत'

भाजपा की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी खुशी जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने एक्स पर लिखा, 'आप-दा' मुक्त दिल्ली! आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है, जो पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता-जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है. प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'

'दिल्ली में झूठ के शासन का अंत'

भाजपा की जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है. उन्होंने कहा,'दिल्ली में अहंकार और अराजकता की हार हुई है और झूठ के शासन का अंत हुआ है. यह मोदी जी के विकास विजन और मोदी की गारंटी पर दिल्लीवासियों के यकीन की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Assembly election 2025 result pm modi praise bjp victory know what amit shah jp nadda says on party win read delhi news
Short Title
'दिल्ली का विकास हमारी गारंटी, विकसित भारत में अहम भूमिका' जीत पर बोले PM Modi,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Date updated
Date published
Home Title

'दिल्ली का विकास हमारी गारंटी, विकसित भारत में होगी अहम भूमिका' जीत पर बोले पीएम मोदी

Word Count
703
Author Type
Author