Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सत्ता का संघर्ष शुरू हो चुका है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव भले ही अगले साल फरवरी में होने की संभावना है, लेकिन इसके लिए गोटियां बिछाने का काम शुरू हो चुका है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं.

इस बार आप को सत्ता से बाहर करने के लिए दावा ठोक रही भाजपा ने अब तक अपने कैंडीडेट तय नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह के दौरान उसके उम्मीदवार भी तय होने शुरू हो जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए हर कैंडीडेट के नाम पर जमकर माथापच्ची होने की संभावना है, लेकिन पूर्वी दिल्ली की घोंडा सीट पर भाजपा उम्मीदवार का नाम तय माना जा रहा है. इस सीट पर शाहदरा उत्‍तरी के जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्‍ता ने अपना दावा ठोका है, जिन्हें अपने क्षेत्र की जनता का समर्थन भी जमकर मिल रहा है.

पार्षद के तौर पर बिजली-पानी को बनाया है जमकर मुद्दा
प्रमोद गुप्ता फिलहाल यमुना विहार वार्ड 232 से पार्षद हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में जमकर विकास कार्य कराए हैं. घोंडा सीट पर असली मुद्दा बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति का रहा है, जिसे पार्षद रहते हुए प्रमोद गुप्ता ने जमकर उठाया है. उन्हें साल 2017 में शाहदरा उत्‍तरी जोन चेयरमैन बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जन सुनवाई को भी प्राथमिकता दी है. बतौर जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने क्षेत्र में ‘स्‍वच्‍छ वार्ड, स्‍वस्‍थ वार्ड’ के नारे के साथ स्‍वच्‍छता अभियान चलाने के साथ ही जल निकासी व्यवस्था में सुधार का मुद्दा भी खूब उठाया है. 

हर गली तक पहुंचाएंगे पक्की सड़क
प्रमोद गुप्ता को टिकट मिलने पर अब तक किए काम के बूते जीत हासिल करने का पक्का यकीन है. प्रमोद गुप्ता पार्षद रहते हुए नियमित सफाई व्यवस्था लागू कराने, युवाओं-बच्चों  लिए पार्क-मैदानों का विकास कराने के काम को अपने दावे का आधार मानते हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले तक पक्की सड़क पहुंचाना, पूरे विधानसभा क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था लागू कराना, नए बोरवेल और पानी के टैंकरों की बदौलत पानी की समस्या दूर करना और प्राथमिक विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi assembly election 2025 bjp candidate list announces very soon pramod gupta claimed on ghonda seat read delhi News
Short Title
दिल्ली में जल्द उम्मीदवार तय करेगी भाजपा, घोंडा विधानसभा सीट को लेकर हो रही खास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pramod Gupta
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में जल्द उम्मीदवार तय करेगी भाजपा, इस विधानसभा सीट को लेकर हो रही खास चर्चा

Word Count
405
Author Type
Author