डीएनए हिंदी: दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई (ED & CBI) का दुरुपयोग करके विधायकों और सांसदों को खरीद रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया के सिर पर बंदूक रखरकर उन पर बीजेपी (BJP) जॉइन करने का दबाव बनाया.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी विधानसभा में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी. इसलिए वह जानबूझकर विधानसभा के पटल पर विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताया है.

Rahul Gandhi को लेकर असम विधानसभा में बवाल, सदस्यता छिनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गांधी

मनीष सिसोदिया की कनपटी पर रखी बंदूक

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है. ईडी-सीबीआई ने छापा मारा और उनके सिर पर बंदूक रख दी. उनसे पूछा कि वे जेल जाना चाहते हैं या बीजेपी में..." केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके बीजेपी में नेताओं की जॉइनिंग करा रही है.

पीएम मोदी के सत्ता से जाने पर खत्म होगा भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जिस दिन पीएम मोदी पीएम नहीं रहेंगे, भारत 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' बन जाएगा. जिस दिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी, भाजपा के लोगों को सलाखों के पीछे डाल देंगे, देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा." 

जयपुर बम ब्लास्ट केस में नहीं मिलेगी आरोपियों को फांसी, हाईकोर्ट ने फैसला पलटा, जानिए ऐसा क्यों हुआ

जेल जाओ मैं रखूंगा परिवार का ख्याल

केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाया, "मैंने AAP विधायकों से बात की तो पता चला कि उन्हें धमकी मिल रही हैं. उनसे कहा जा रहा है कि बीजेपी में आ जाओ, नहीं तो सिसोदिया की तरह जेल में डाल दिया जाएगा." केजरीवाल ने कहा, "मैंने सभी AAP विधायकों से बोल दिया है कि आप सभी लोग हमारी पार्टी के हीरा हैं. भले ही तुम जेल चले जाओ, लेकिन डरना मत। मैं तुम्हारे परिवार का ख्याल रखूंगा."

फरारी के बाद अमृतपाल का पहला वीडियो, पुलिस को दिया चैलेंज, देखें Video

केजरीवाल और केंद्र के बीच बढ़ा टकराव

केजरीवाल ने अपने संबोधन में देश के लोकतंत्र के खत्म होने की बात कही है.  उन्होंने कहा है कि एक बड़ा व्यापारी कल मुझसे मिला था. उसने कहा कि वह इंडिया छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि डर का माहौल है. गौरतलब है कि दिल्ली का बजट पेश होने से लेकर मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर केंद्र और राज्य में टकराव की स्थिति है. इसको लेकर आए दिन सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक में बीजेपी और आप के बीच टकराव दिखता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi arvind kejriwal attacked modi government over cbi ed manish sisodia join bjp conference motion
Short Title
केजरीवाल बोले, सिसोदिया की कनपटी पर बंदूक रखकर पूछा- बोल जेल जाएगा कि बीजेपी में
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi arvind kejriwal attacked modi government over cbi ed manish sisodia join bjp conference motion
Caption

Arvind Kejriwal attacked BJP 

Date updated
Date published
Home Title

केजरीवाल का नया आरोप, बोले 'सिसोदिया की कनपटी पर बंदूक रखकर पूछा बोल जेल जाएगा कि बीजेपी में'?