दिल्ली के अलीपुर में स्थित पेंट फैक्ट्री (Paint Factory Fire) में गुरुवार शाम अचानक से आग लग गई. जब तक कोई कुछ  समझ पाता फैक्ट्री आग के गोले में बदल गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. आग में जलकर 3 लोगों की मौत हो गई. इनके अलावा भी फैक्ट्री में कई कर्मचारियों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के साथ ही फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी है. 


पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में आग लगने की सूचना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को मिली. किसी ने कॉल कर पुलिस को बताया कि अलीपुर के दयालपुर में स्थित एच ब्लॉक की पेंट फैक्ट्री में आग लगी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में यहां आग ने विकराल रूप ले लिया. इसको देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बढ़ाया गया.

पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास स्थित घरों में मौजूद लोगों को बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही फैक्ट्री में फंसे लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. राहत बचाव कार्य के बीच आसपास के लोगों को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं आग में जलकर मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

आग में आसपास की दुकान और कार जली 

आग ने कुछ ही घंटों में बड़ा रूप ले लिया. फैक्ट्री इतनी भयानक थी कि आसपास की 5 दुकानें और पार्किंग में खड़ी 22 गाड़ियों को चपेट में ले लिया. इसी को देखते हुए पुसिल ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही फायर बिग्रेड टीम घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi alipur fire breaks out in paint factory 3 people burnt died
Short Title
दिल्ली के अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 3 लोगों की जलने से हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi alipur factory fire
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 7 लोगों की मौत

Word Count
380
Author Type
Author