Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर गया. हार्ट अटैक के कारण बेहोश होकर गिरे इस व्यक्ति के लिए दूसरा पैसेंजर देवदूत साबित हुआ जिसने तत्काल बिना कोई समय गंवाए पीड़ित को CPR (Cardio-Pulmonary Resuscitation) देकर उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो बेहद वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों का कहना है कि यदि उसे सही समय पर CPR नहीं दी जाती तो उसकी मौत होना तय था. पिछले कुछ महीनों में यह तीसरा मौका है, जब किसी साथी पैसेंजर ने CPR के जरिये दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी दूसरे पैसेंजर की जान बचाई है. इससे पता लगता है कि यह Life Saving टेक्निक सीखना कितना जरूरी है और इसे अनिवार्य रूप से सभी को सीखना चाहिए.

गेट नंबर 34 के पास हुई थी घटना
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) के टर्मिनल-2 पर गेट नंबर-34 के पास अचानक एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया. यह व्यक्ति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहा था, जिसके लिए उसे Indigo एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़नी थी. यात्री के बेहोश होकर गिरते ही आसपास खड़े अन्य यात्रियों ने उसे घेर लिया और उसका हाल जानने की कोशिश करने लगे. 

डॉक्टर था जान बचाने वाला पैसेंजर
आईजीआई एयरपोर्ट के गेट नंबर 34 से ही एंट्री लेने वाले एक शख्स ने भी यह घटना देखी. यह व्यक्ति एक डॉक्टर है, जिसकी पहचान अभी तक पता नहीं लग सकी है. उस व्यक्ति ने तत्काल इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स को अपने डॉक्टर होने की बात बताई और पीड़ित व्यक्ति की जांच करने लगा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर ने पीड़ित व्यक्ति को तत्काल CPR देना शुरू कर दिया. कुछ ही सेकंड के अंदर पीड़ित व्यक्ति होश में आ गया और उसकी सांसें भी सामान्य होने लगी. तब तक एयरलाइंस स्टाफ की कॉल पर मेडिकल टीम भी वहां पहुंच गई और पीड़ित व्यक्ति को आगे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. 

सभी लोगों ने की है जान बचाने वाले की जमकर तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद उसे हजारों लोग देख चुके हैं. सभी लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए व्यक्ति की जान बचाने के लिए दूसरे पैसेंजर के क्विक रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा,'जान लीजिए हर किसी के लिए यह लाइफ सेविंग टेक्निक जानना कितना जरूरी है.' 

दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 महीने में है ये तीसरा मौका
दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 महीने के अंदर हार्ट अटैक के कारण बेहोश होने वाले शख्स की जान बचाए जाने का यह तीसरा मौका है. इससे पहले 17 जुलाई को भी एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर ही 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स को हार्ट अटैक आ गया था. उस समय वहां मौजूद दिल्ली के डॉ. प्रिया उनके लिए देवदूत साबित हुई थीं, जिन्होंने CPR देकर बुजुर्ग शख्स की जान बचा ली थी. इसके बाद 22 अगस्त को भी टर्मिनल-2 पर ही एक बुजुर्ग हार्ट अटैक आने पर बेहोश हो गए थे. वहां मौजूद एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने उन्हें CPR देकर उनकी जान बचाई थी. अब यह तीसरा वाकया सामने आया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi airport viral video Man life Saved by Passenger Giving CPR at IGI Airport Video Viral read delhi news
Short Title
Delhi Airport पर हार्ट अटैक से जाने वाली थी पैसेंजर की जान, अचानक ऐसे देवदूत बना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Airport पर बेहोश शख्स को CPR देकर उसकी जान बचाता दूसरा पैसेंजर.
Caption

Delhi Airport पर बेहोश शख्स को CPR देकर उसकी जान बचाता दूसरा पैसेंजर.

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Airport पर हार्ट अटैक से जाने वाली थी पैसेंजर की जान, अचानक देवदूत बना एक शख्स

Word Count
565
Author Type
Author