Delhi Air Pollution: मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली-NCR में पूरा दिन छाई रही कोहरे की चादर के चलते वायु गुणवत्ता अचानक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. यह वो स्तर है, जब हर सांस के साथ आपके फेफड़ों में कई सिगरेट के धुएं के बराबर जहरीली हवा पहुंच रही है यानी हर बार सांस लेते ही आप जीवनदायिनी ऑक्सीजन से ज्यादा जहरीली हवा खींच रहे हैं. दिल्ली में फैले कोहरे (Delhi Smog) का हवा पर असर ऐसा हुआ है कि मंगलवार के मुकाबले बुधवार शाम तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) करीब 100 पॉइंट तक खराब हो चुकी थी. मंगलवार को जहां दिल्ली की हवा का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, वहीं बुधवार शाम 5 बजे दिल्ली का AQI 429 पर पहुंच गया है. इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है.

आनंद विहार पर है सबसे जहरीली हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजे दिल्ली की हवा 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी के 36 में से 30 निगरानी स्टेशनों पर AQI इस श्रेणी में दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा जहरीली हवा आनंद विहार में दर्ज की गई है, जहां AQI 463 पर है, जबकि अन्य इलाकों में जहांगीरपुरी में 457, अशोक विहार (455), बवाना (445), वजीरपुर (450), विवेक विहार (444), पंजाबी बाग (447), मुंडका (445), इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 (444), नजफगढ़ (443) अलीपुर (435, अया नगर (435), शादीपुर (429) और जेएलएन स्टेडियम पर 410 AQI दर्ज किया गया है. राजधानी का औसत AQI अभी 429 पर है, लेकिन यदि यह 450 के पार पहुंचता है तो वायु गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में आकर सांस लेने योग्य नहीं रह जाएगी. इसे बेहद चिंताजनक माना जा रहा है.

अभी और बिगड़ेगा हवा का मिजाज
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एयर क्वालिटी वॉर्निंग सिस्टम ने अभी हवा का मिजाज और ज्यादा बिगड़ने का अनुमान जताया है. इसके लिए लगातार धीमी हो रही हवा की गति और तापमान में आने लगी गिरावट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. ये दोनों फैक्टर हवा में धूल कणों व अन्य वायु प्रदूषकों को एक ही इलाके में रोक देते हैं, जिससे उस इलाके में दमघोंटू स्मॉग जैसी स्थिति बन जाती है. 

वाहनों का धुआं घोल रहा सांसों में जहर
CPCB के मुताबिक, दिल्ली की हवा पिछले 14 दिन से 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही थी. मंगलवार शाम तक भी यही हालात थे. वाहनों से निकलने वाला प्रदूषित धुआं लगातार हवा को जहरीला बना रहा था, लेकिन बुधवार को कोहरे की चादर छाते ही यह धुआं हवा का मिजाज और ज्यादा बिगाड़ गया है. दिल्ली की हवा के जहरीली होने में वाहनों के धुएं की 15.4 फीसदी हिस्सेदारी पाई गई है. इसमें हरियाणा-पंजाब में जल रही पराली का धुआं मिलने से धुंध की मोटी चादर छा गई है.

ठंड ने भी तेजी से बना ली है मौसम में जगह
लगातार कोहरा छाए रहने और सूरज की धूप धरती तक नहीं पहुंचने के कारण ठंड ने भी तेजी से मौसम में जगह बना ली है. दिल्ली का अधिकतम तापमान मंगलवार के 32.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले सीधे 5 डिग्री नीचे गिर गया है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Air Pollution updates delhi aqi latest News Delhi ncr air quality turned severe for first time delhi smog news
Short Title
धुंध छाते ही 'गंभीर' श्रेणी में Delhi AQI, अब हर सांस में भर रहा कई सिगरेट जितना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Air Pollution के कारण बुधवार को पूरा दिन Red Fort पर धुंध की चादर छाई रही है. (फोटो- PTI)
Caption

Delhi Air Pollution के कारण बुधवार को पूरा दिन Red Fort पर धुंध की चादर छाई रही है. (फोटो- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

धुंध छाते ही 'गंभीर' श्रेणी में Delhi AQI, अब हर सांस में भर रहा कई सिगरेट जितना जहर

Word Count
561
Author Type
Author