Delhi Airport Latest News: दिल्ली के इंदिरा गांदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. दरअसल एक विमान लैंड करते समय दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के रनवे पर टच तो हुआ, लेकिन वह लैंड नहीं कर पाया. टर्मिनल-3 पर उतर रही इंडिगो की अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट (Indigo Ahmedabad Delhi Flight) के पायलट को विमान रनवे से दोबारा टेक ऑफ करना पड़ा, वरना विमान क्रैश होकर बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना से विमान के अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई और कई यात्री घबराहट में चीखने लगे. पायलट ने आसमान में चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट को दोबारा लैंड कराया है, तब यात्रियों ने चैन की सांस ली है. अभी तक इंडिगो, दिल्ली एयरपोर्ट या नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
तेज रफ्तार में हवा के दबाव से हुआ ग्लिच
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के विमान के साथ हुई इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि एयरपोर्ट सूत्रों ने इस घटना का कारण लैंडिंग के समय विमान का ज्यादा तेज रफ्तार पर होना बताया है. तेज रफ्तार के कारण हवा के प्रेशर में विमान की लैंडिंग में ग्लिच आने के चलते सतर्कता के नाते पायलट ने दोबारा उसे टेक ऑफ करा दिया. सूत्रों का कहना है कि यदि ऐसी हालत में विमान उतारने की कोशिश की जाती तो टायर फट सकते थे या विमान असंतुलित होकर रनवे से टकरा सकता था. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान को करीब 20 मिनट बाद फ्लाइट को टर्मिनल-3 पर ही दोबारा लैंड कराया गया है. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
तीन दिन में दूसरी बार विवाद में Indigo
इंडिगो एयरलाइंस तीन दिन में दूसरी बार विवाद में फंस गई है. इससे पहले रविवार को भी इंडियो एयरलाइंस की रांची से दिल्ली आने वाली फ्लाइट टेक्नीकल इश्यू के कारण रद्द हो गई थी. फ्लाइट नंबर 6E5024 को रद्द करने की घोषणा उड़ान के समय से करीब 3 घंटे बाद की गई थी. रात 8.40 बजे की फ्लाइट में करीब दो घंटे बैठे रहने के बाद रात 11.20 बजे यात्रियों को नीचे उतार दिया गया था. हालांकि इन यात्रियों को जलपान कराने के साथ ही रिफंड और दूसरी फ्लाइट के ऑप्शन दिए गए थे, लेकिन इतनी देर तक फ्लाइट में बैठे रहने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया था.
इंडिगो ने मांगी थी माफी
इंडियो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बाद में यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने बताया था कि ऐन उड़ान से पहले हुए टेक्नीक्ल इश्यू के कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था, जिसके लिए कस्टमर्स को हुई परेशानी पर उनसे माफी मांगी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, लैंड करते समय रनवे से टच हुई Indigo फ्लाइट और फिर...