Vande Bharat Express Stone Pelting: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पत्थरबाजी की गई है. इस बार पत्थरबाजी की घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुई है, जिसमें देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है. लक्सर कस्बे के करीब खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास शुक्रवार को हुए पथराव के बाद ट्रेन के अंदर यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग खौफजदा होकर चीखने लगे, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को घटना का पता चला. इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इसी जगह एक ट्रेन पर पथराव कर चुका है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है.
लक्सर-मुरादाबाद रेल खंड पर हुई घटना
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22546 पर लक्सर-मुरादाबाद रेल खंड पर पथराव किया गया. खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन के पहुंचने पर वहां पहले से पत्थर लेकर खड़े लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से ट्रेन के सी-6 कोच का शीशा टूट गया. इससे यात्री खौफजदा होकर चीखने चिल्लाने लगे.
ड्राइवर ने दी मुरादाबाद कंट्रोलरूम को सूचना
ट्रेन के ड्राइवर ने यात्रियों की चीख-पुकार मचने पर घटना की सूचना तत्काल मुरादाबाद कंट्रोलरूम को दी. सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरपीएफ टीम को सलमान नाम के युवक द्वारा पथराव करने की जानकारी मिली. इसके बाद आरपीएफ की दो टीमें बनाकर सलमान की तलाश की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सलमान खड़ंजा कुतुबपुर गांव का ही रहने वाला है. सलमान के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
एक दिन पहले भी सलमान ने किया था पथराव
खड़ंजा कुतुबपुर गांव में एक दिन पहले गुरुवार को भी एक ट्रेन पर पथराव करने की घटना हुई थी. उस समय अधिकारियों ने इस घटना को दबा दिया था. गांववालों का कहना है कि गुरुवार को हुई पत्थरबाजी में भी सलमान ही शामिल था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वंदे भारत एक्सप्रेस पर हरिद्वार में बरसे पत्थर, देहरादून से जा रही थी Lucknow, एक गिरफ्तार