Dehradun Bus Accident: सिटी बस ड्राइवरों की खौफनाक ड्राइविंग दिल्ली से मुंबई-कोलकाता तक हर शहर में एक जैसी ही है. उत्तराखंड के देहरादून में भी सोमवार दोपहर को सिटी बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. संकरी सड़क पर सिटी बस को जेट प्लेन की गति से दौड़ाने की कोशिश कर रहे ड्राइवर ने पहले एक लोडर में भीषण टक्कर मारी, जिससे वह सड़क से लगभग हवा में उड़ते हुए बराबर के खेत में जा गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए. इसके बाद ड्राइवर बस पर भी कंट्रोल नहीं कर पाया और बस भी पलट गई. देहरादून शिमला बाईपास पर सिंहनीवाला में हुए इस भयानक हादसे में एक स्‍कूली बच्‍चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को देहरादून पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. 

विकासनगर से देहरादून जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण बनी सिटी बस विकासनगर से देहरादून जा रही थी. ड्राइवर ने बस को तूफानी गति से दौड़ा रखा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि शिमला बाईपास की सड़क बहुत चौड़ी नहीं है. ऐसे में बस जब सिंहनीवाला पहुंची तो सामने से आ रहे लोडर को देखकर ड्राइवर ने स्टेयरिंग काटकर उसे बचाने की कोशिश की, इसके बावजूद बस का किनारा लोडर में बहुत तेज गति से लगा और उसके परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर के अचानक स्टेयरिंग काटने से बस के भी एकतरफ के पहिये हवा में उठ गए और तेज गति के कारण लगे झटके से बस सड़क पर पलटकर कई मीटर तक घिसटती चली गई. 

बस में सवार थे 40 यात्री
घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें बहुत सारे स्कूली बच्चे भी थे. सूचना मिलते ही प्रेमनगर और सहसपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए. हादसे में एक स्कूली बच्चे और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य लोगों को भी छोटी-मोटी चोट आई है. पुलिस ने घायलों को झाझरा स्थित ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के नाम की अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

ड्राइवर को तेज गति के लिए यात्रियों ने टोका था
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को तेज गति से दौड़ाने के लिए कई यात्रियों ने टोका था और बस को नियंत्रित गति से चलाने के लिए कहा था. इसके बावजूद ड्राइवर बस को तूफानी गति से ही दौड़ाता रहा. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम ने जेसीबी क्रेन मंगाकर बस को सीधा किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में अभी दो लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
dehradun bus accident city bus overturned after collided with loader two people including children died in dehradun uttatrakhand watch Shocking Video
Short Title
Dehradun Bus Accident: देहरादून में सिटी बस ने कुचला लोडर, स्कूली बच्चे समेत दो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dehradun Bus Accident VIdeo
Date updated
Date published
Home Title

देहरादून में सिटी बस ने कुचला लोडर, स्कूली बच्चे समेत दो की मौत, Video में देखें भयानक हादसा

Word Count
533
Author Type
Author