डीएनए हिंदी: पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हरियाणा के सोनीपत में उनकी गाड़ी ट्राले  दिल्ली से लौटते वक्त उनकी कार टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. 

कुंडली मानेसर हाईवे पर हुआ हादसा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कुंडली मानेसर हाईवे पर हुआ है. दीप सिद्धू अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कम रोशनी की वजह से यह हादसा हुआ है. दीप स्कॉर्पियो में सवार थे. 

पंजाबी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं 
दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों का जान-पहचाना नाम हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ पंजाबी गाने भी गाए हैं. फिलहाल दीप का शव खरखौदा अस्पताल पहुंचाया गया है. किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू खास तौर पर चर्चा में आए थे.

किसान आंदोलन में हिंसा का था आरोप
26 जनवरी को किसान प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप किसान ट्रैक्टर परेड के तय रास्ते से निकलकर लाल किले पर पहुंच गया था. कुछ लोगों नें वहां निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फ़हराया था. उस वक्त दीप सिद्धू वहां मौजूद थे और वीडियो बना रहे थे. इसके बाद से ही दीप सिद्धू चर्चा में थे.

पढ़ें: 13 साल बाद फिर शुरू हो रहा है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', जानें- कहां और कब देखें ये शो

पढ़ें: पापा राज कुंद्रा से झगड़ीं बेटी समीशा, Shilpa Shetty ने शेयर किया क्यूट वीडियो

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.  

Url Title
Deep Sidhu Punjabi actor who hit headlines during farmers protest dies in accident
Short Title
सड़क हादसे में नहीं रहे पंजाबी एक्टर और सिंगर Deep Sidhu
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deep sidhu
Date updated
Date published