डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो महीने से लापता युवती का शव आज एक गड्ढे से बरामद हुआ. यह शव दिव्यानंद आश्रम के पास से बरामद किया गया है. सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री फतेह बहादुर सिंह इस आश्रम के संस्थापक हैं. युवती की मां लगातार यह आरोप लगा रही है कि फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह ने उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी और शव गड्ढे में दफना दिया.
हालांकि आश्रम के महंत विनोदानंद का कहना है युवती को कभी भी आश्रम में नहीं रखा गया था और जहां से उसका शव बरामद हुआ है वह प्लॉट आश्रम का हिस्सा नहीं है. मामला दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए. एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि 8 दिसंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच के बाद शव को बरामद किया गया है.
Karnataka Hijab Row: मुस्कान खान ने आखिर क्यों लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे? यहां देखिए पूरा इंटरव्यू
युवती की मां ने बताया था कि राजोल सिंह उनकी बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया था. मामले में एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उनकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. एएसपी उन्नाव के मुताबिक, मृतक युवती की उम्र करीब 22 साल थी. इस मामले में पुलिस की दो टीम जांच के लिए लगाई गई हैं. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.
Delhi: हिट एंड रन में रिटायर्ड IAS और बेटा गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई घटना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है जिसमें दम घुटने से युवती की मौत होने की पुष्टि हुई है. तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था.
Ashish Mishra को लखीमपुर खीरी केस में मिली जमानत, 8 पॉइंट्स में समझें पूरा घटनाक्रम
उन्नाव से प्रतीक बाजपेयी की रिपोर्ट
- Log in to post comments
Unnao में पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के पास से युवती का शव बरामद