Kerala News: केरल में एक नाबालिग दलित एथलीट से 60 से ज्यादा लोगों अलग-अलग स्थानों पर दर्जनों बार रेप किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला तब खुला था, जब दलित एथलीट की एक टीचर ने उसके व्यवहार में अप्रत्याशित बदलाव देखने के बाद बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) को सूचना दी थी. समिति के काउंसिलिंग करने के दौरान एथलीट के साथ हो रहे सीरियल रेप का खुलासा हुआ, जिसके बाद समिति की सूचना पर केरल पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. केरल पुलिस ने इस मामले में पठानमथिट्टा जिले के दो थानों में पांच FIR दर्ज की हैं और 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है. सात लोग शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए थे, जबकि 9 लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी लोगों को भी जांच के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.

आरोपियों में दूसरे एथलीट, कोच भी शामिल
PTI की रिपोर्ट में केरल पुलिस (Kerala Police) के हवाले से कहा गया है कि पीड़िता अब 18 साल की है. उसने बताया कि उसके साथ दर्जनों बार रेप की घटनाएं 16 साल की उम्र में हुई थी. आरोपी उसे अलग-अलग जगह ले जाते थे और वहां उसके साथ बलात्कार किया जाता था. बलात्कार करने वालों में पीड़िता के कई कोच, कई साथी एथलीट और उसके क्लासमेट भी शामिल थे. पुलिस को अब तक की जांच में जो सबूत मिले हैं, उनसे रेप की पुष्टि हुई है. इस पूरे मामले में कम से कम 60 लोगों को बलात्कारी के संदिग्ध के तौर पर शामिल होने की संभावना सामने आई है. लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह इन सभी से बात करने के लिए अपने पापा के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी. फोन डिटेल्स और लड़की के पास मिली डायरी के जरिये 40 आरोपियों की पहचान हो गई है. पठानमथिट्टा बाल कल्याण समिति ने आशंका जताई है कि रेप करने वालों में जिले से बाहर के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं.

पोक्सो एक्ट के तहत चलेगा आरोपियों पर केस
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेप के समय लड़की नाबालिग थी. इस कारण आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट (SC and ST Prevention of Atrocities Act) के साथ ही बच्चों के खिलाफ यौन अपराध से संरक्षण कानून (POCSO Act) की धाराओं के तहत भी मुकदमा चलाया जाएगा.

13 साल की उम्र से हो रहा यौन शोषण
पठानमथिट्टा बाल कल्याण समिति (CWC) के चेयरमैन के मुताबिक, पीड़िता 13 साल की उम्र से यौन शोषण का शिकार हो रही है. यह बिल्कुल अनेपक्षित मामला है. इस कारण उसकी मनोवैज्ञानिक के जरिये काउंसिलिंग कराई जा रही है. CWC की सूचना के बाद ही डीएसपी के नेतृत्व में पठानमथिट्टा पुलिस की एक स्पेशल जांच टीम गठित की गई थी, जो इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dalit Minor girl raped multiple times by 60 people at age of 16 police arrested 15 accused after 2 years read kerala News
Short Title
नाबालिग दलित एथलीट के साथ 60 लोगों ने किया दर्जनों बार रेप, 15 गिरफ्तार, पढ़ें द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

नाबालिग दलित एथलीट के साथ 60 लोगों ने किया दर्जनों बार रेप, 15 गिरफ्तार, पढ़ें दहलाने वाली खबर

Word Count
497
Author Type
Author