डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh News- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की सरकार बेटियों की सुरक्षा के दावे करती है. राज्य सरकार बेटियों को लेकर कई योजनाएं भी चला रही है. मुख्यमंत्री खुद को प्रदेश की बेटियों का 'मामा' कहते हैं, लेकिन शिव'राज' में ही लगातार बेटियों के साथ शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. अब दमोह जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिले के एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग बच्चियों की इज्जत सरेआम सोशल मीडिया पर तार-तार हो गई है. सोशल मीडिया पर हॉस्टल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये बच्चियां खुले में नहाती दिख रही हैं. इससे सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि जो सरकार गर्ल्स हॉस्टल में बच्चियों को नहाने के लिए बाथरूम तक मुहैय्या नहीं करा सकती, वो कैसे बेटियों को सड़क पर बचाएगी?
हॉस्टल की वार्डन ही अश्लील वीडियो की मास्टरमाइंड
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिले के पथरिया में बने कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल का है. इस हॉस्टल में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाली छात्राएं रहती हैं, जिनमें से ज्यादातर आदिवासी बताई जा रही हैं. इन बच्चियों का एक वीडियो 3-4 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ये बच्चियां हॉस्टल के अंदर खुले में नग्न नहा रही हैं. यह वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल की वार्डन और उसके पति पर लगा है. वीडियो वायरल करने का आरोप हॉस्टल के रसोइया पर लगाया गया है.
यहां देखें Video:
प्रशासन तक पहुंची बात तो मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर गर्ल्स हॉस्टल का वीडियो वायरल होने की जानकारी प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया है. दमोह के कलेक्टर ने वायरल वीडियो की जांच के लिए समिति बनाई है, जिसने वीडियो को सही बताया है. इसके बाद कलेक्टर ने जिला पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.कलेक्टर के आदेश पर पथरिया पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. दमोह के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, कलेक्टर की जांच समिति की रिपोर्ट में वीडियो गर्ल्स हॉस्टल का ही पाया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर IT एक्ट, नाबालिगों पर अत्याचार और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
Damoh के Girls Hostel से वायरल हुआ छात्राओं का वीडियो, मचा हड़कंपs
बच्चियों की फैमिली भी पहुंची पुलिस के पास
गर्ल्स हॉस्टल की बच्चियों का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जिले में माहौल गरमा गया है. हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों की फैमिली भी सामने आ गई हैं. बच्चियों के परिजनों ने एसपी आफिस पहुंचकर हंगामा किया है और शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों के साथ आए अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को सारी बात बताई है. छात्राओं की पहचान छिपाने के लिए उन्हें साथ लाया गया था. पुलिस ने हमें कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
परिजनों ने उठाए हैं ये सवाल
- जिन बालिका छात्रावासों को सुरक्षित कहा जाता है, क्या वहां बालिकाए असुरक्षित हैं?
- बच्चियों के नहाने के वीडियो वायरल होने से इन हॉस्टलों की व्यवस्था पर सवाल उठा है?
- ये हालात बता रहे हैं कि शिवराज सरकार के SC/ST बालिका छात्रावास की क्या स्थिति है.
- क्या बालिका छात्रावास की बालिकाओं का दोहन तो नहीं हो रहा है?
INPUT- प्रमोद शर्मा (भोपाल) और महेंद्र दुबे (दमोह)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP में 'बेटी बचाओ' फेल? सरकारी हॉस्टल की बच्चियों का वीडियो वायरल