डीएनए हिंदी: इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के तहत किया जा रहा है. वहीं बड़ी खबर यह है कि अगले एकेडमिक सेशन 2023 से सीयूईटी का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा है. बोर्ड की परीक्षाओं के खत्म होने के 45 दिनों के बाद इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा.

परीक्षार्थियों को होगा फायदा

इस फैसले के पीछे यह तर्क दिया गया है कि इसससे उम्मीदवारों को अपने स्कोर में सुधार करने का एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दोनों परीक्षाएं लगभग 45 दिनों के अंतराल के साथ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के बाद आयोजित होने की संभावनाएं हैं. 

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “अगले साल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी. अंतिम विवरण एनटीए द्वारा बाद में साझा किया जाएगा. यह उम्मीदवारों को जेईई (मेन) की तरह पहली परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में अपने स्कोर में सुधार करने का एक और मौका देगा."

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी, क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

एनटीए कर सकता है टाइम टेबल का ऐलान

आपको बता दें कि एनटीए की तरफ से इस सत्र के लिए होने वाली सीयूईटी परीक्षा का टाइम-टेबल अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. साथ ही आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि अभी आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मई 2022 है. सीयूईटी की इस परीक्षा के लिए अब तक दो लाख से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं, जिसमें से ज्यादातर छात्र यूपी, बिहार और दिल्ली के हैं.

UGC का बड़ा फैसला, अब देश में ही मिलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री

इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा शामिल है. इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी भी विशेष भाषा में ग्रेजुएशन करना चाहता है, तो वह फ्रेंच, जर्मन, जापानी और रूसी समेत 21 अन्य भाषाओं को चुन सकता है.

Rajasthan: लड़की की जबरदस्ती करा रहे थे शादी, इनकार करने पर पंचों ने मां-बाप को पीटा, लगाया 31 लाख का जुर्माना

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
CUET 2023: CUET exam will be held twice after the board from next year
Short Title
सीयूईटी की परीक्षा पर हो सकता है बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET 2023: CUET exam will be held twice after the board from next year
Date updated
Date published