डीएनए हिंदी: Bihar Police Recruitment 2023- पुलिस का जवान बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए 21,000 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने का मौका आज से शुरू हो रहा है. बिहार केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) मंगलवार 20 जून से बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेना शुरू करेगी. इसके लिए सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के आवेदन 20 जुलाई तक लिए जाएंगे. 

12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन

बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती (Bihar Police New Vacancy 2023) के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में नियमों के हिसाब से छूट दी जाएगी.

यह फिजिकल योग्यता होना जरूरी

सामान्य व पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति व अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुषों की ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर तय की गई है. 

यह रखा गया है आवेदन फॉर्म का शुल्क

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती (Bihar Police Sipahi Bharti) के लिए आवेदन करने वालों को एक शुल्क भी जमा कराना होगा. आवेदन फॉर्म भरने का यह शुल्क सामान्य व ओबीसी कैंडीडेट के लिए 675 रुपये रखा गया है, जबकि SC/ST कैटेगरी और महिला कैंडीडेट के लिए महज 180 रुपये का आवेदन शुल्क तय हुआ है. 

यह है पदों का ब्योरा

CSBC ने 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इन पदों में 8,556 पद सामान्य वर्ग के हैं, जबकि 2,140 पद EWS, 3,400 पद अनुसूचित जाति, 228 पद अनुसूचित जनजाति, 3,842 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2,570 पद पिछड़ा वर्ग और 655 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

ऐसे होगा सलेक्शन प्रोसेस

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया (Bihar Police Constable Selection Process) के तहत निम्न चरण तय किए गए हैं. 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in को ब्राउजर में ओपन करें.
  • वेबसाइट पर बिहार पुलिस भर्ती के लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी सारी जानकारी भर दें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें.
  • फाइनल सबमिट आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर डेस्कटॉप पर सेव कर लें.
  • इसके बाद फार्म की स्क्रूटनी कर उम्मीदवारों की योग्यता जांची जाएगी.
  • फिर उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा के स्तर की लिखित परीक्षा देनी होगी.
  • 100 अंकों का पेपर होगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित आदि के सवाल होंगे.
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
  • फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.
  • मेडिकल जांच में फिट पाए जाने पर उम्मीदवार को सफल घोषित किया जाएगा.

बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल को मिलती है इतनी सैलरी

बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल का पद वेतनमान लेवल-3 के स्तर का है. इस वेतनमान के तहत चयनित उम्मीदवार को नौकरी लगने के बाद 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के ग्रेड में वेतन दिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023 last date eligibility and how to apply at csbc bih nic in
Short Title
पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार पदों पर आज से होगा आवेदन, जानिए कैसे और कहां करना है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Police Logo
Caption

Bihar Police Logo

Date updated
Date published
Home Title

पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार पदों पर आज से होगा आवेदन, जानिए कैसे और कहां करना है अप्लाई