डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को कहा कि अब यूपी में माफिया नहीं कानून का राज है. कोई किसी को धमका नहीं सकता. उनके इस बयान के कुछ ही देर बाद प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बम फेंक दिए गए. इसी गली में दो दिन पहले मारे गए माफिया अतीक अहमद के मुकदमे लड़ रहे वकील दया शंकर मिश्रा भी रहते हैं. इसके चलते अफवाह उड़ गई कि उन्हें ही निशाना बनाकर बम फेंका गया है. हालांकि अब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बमबाजी का निशाना अतीक के वकील नहीं थे. कटरा गोबर गली में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बम फेंके गए हैं.
Uttar Pradesh | Crude bomb hurled in Gobar gali area in Prayagraj. pic.twitter.com/buWNVFyq39
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2023
क्या अतीक समर्थकों में अपना दबदबा बनाने के लिए फेंका गया बम?
कटरा गोबर गली में फेंके गए बम से कोई घायल तक नहीं हुआ है यानी यह बम किसी को निशाना बनाकर नहीं फेंका गया था. हालांकि अब इसमें दो पक्षों के बीच का विवाद होने की बात कही जा रही है. लेकिन सूत्र अब भी इसे कुछ और ही मकसद से किया हमला बता रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अतीक की पूर्वांचल के माफिया जगत में बड़ी हैसियत थी. उसकी मौत के बाद हर गैंगस्टर इस खाली गद्दी पर दावा ठोकने की कोशिश करेगा. इसी कारण यह बम हमला अतीक से जुड़े लोगों में अपनी दहशत कायम करने की साजिश हो सकता है.
VIDEO | Crude bomb explosion reported in Katra area of Prayagraj. More details are awaited. (No audio) pic.twitter.com/WjRrVfEmgA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2023
वकील ने कहा- एक नहीं तीन बम फेंके गए हैं, साजिश है ये
अतीक अहमद के वकील दया शंकर मिश्रा ने भी दावा किया है कि उनके घर के करीब गली में बम से हमला करने के पीछे कोई बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा, एक नहीं बल्कि तीन बम फेंके गए हैं. मेरे हिसाब से इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. यह सबकुछ मुझे धमकाने के लिए किया जा रहा है.
VIDEO | "Three bombs were hurled. I think there is a big conspiracy behind this. All this is being done to intimidate me," claims Daya Shankar Mishra, lawyer of slain gangster Atiq Ahmad, on crude bomb explosions near his house. pic.twitter.com/9fYt1VuVta
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2023
पुलिस ने क्या कहा है अब
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने अतीक के वकील की गली में बम हमले को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कटरा की गोबर गली में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में बम फेंके जाने की घटना हुई है. अतीक अहमद के वकील के घर पर हमले की बात पूरी तरह से गलत है.
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) April 18, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Atiq Ahmed के वकील की गली में फेंके गए बम? जानिए पुलिस ने इसे लेकर क्या कहा