डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में टीचर आलोक गुप्ता मर्डर केस का आरोपी शाहबाज पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में ढेर हो गया है. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की. पुलिस पर उसने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में उसकी जान चली गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आलोक गुप्ता कटरा थाना क्षेत्र के निवासी थे और पेशे से निजी कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे थे. उनके घर में कुछ बदमाश घुस आए थे.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने बताया कि आहट मिलने पर आलोक के जागने पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने आलोक कुमार की पत्नी खुशबू, पिता सुधीर गुप्ता तथा भाई प्रशांत तथा उसकी पत्नी रुचि समेत तीन बच्चों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में कटरा कस्बे के ही रहने वाले शहबाज (25) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिए थे.
इसे भी पढ़ें- Aditya-L1 मिशन पर मंडरा रहा खतरा, सौर तूफान डर का सता रहा डर
पुलिस की पलटी गाड़ी और हो गया एनकाउंटर
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच बतलैया गांव के पास पुलिस की कार के सामने एक गाय आ गई जिसके कारण चालक ने वाहन पर कुछ देर के लिए नियंत्रण खो दिया. कार के रुकते ही शहबाज वाहन में बैठे दारोगा हितेश तोमर की पिस्तौल निकाल कर भाग गया. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें शहबाज की मौके पर ही मौत हो गई. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, बदमाश शाहबाज हुआ ढेर