डीएनए हिंदी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि ‘को-विन’ पोर्टल से कोई डाटा लीक नहीं हुआ है तथा लोगों के बारे में पूरी जानकारी सुरक्षित है क्योंकि यह डिजिटल मंच किसी व्यक्ति का ना तो पता और ना ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए RT-PCR जांच के नतीजों को एकत्र करता है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया है कि को-विन पोर्टल में एकत्रित डाटा ऑनलाइन लीक हो गया है."
पढ़ें- भारत ने ब्लॉक किए 35 YouTube Channels और 2 websites, कर रहे थे Anti-India काम
बयान में कहा गया है, "यह स्पष्ट किया जाता है कि को-विन पोर्टल से कोई डाटा लीक (Data Leak) नहीं हुआ है और लोगों का पूरा डाटा इस डिजिटल मंच पर सुरक्षित है."
पढ़ें- गुजरात में कोविड मामले बढ़े, 17 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू
इसमें कहा गया है, "यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्रथम दृष्टया यह दावा सत्य नहीं है और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय खबरों की सच्चाई के बारे में पड़ताल करेगा क्योंकि को-विन (Cowin) लोगों का ना तो पता और ना ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे एकत्र करता है." (Input- PTI)
- Log in to post comments