डीएनए हिंदी: बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के डराने वाले आंकड़े एक बार फिर सामने हैं. एक तरफ जहां 1, 67, 058 नए मामले दर्ज हुए हैं, वहीं 1192 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4, 96, 242 पर पहुंच गई है.
इसके अलावा अब भारत में कोविड संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 17, 43, 059 पर पहुंच गए हैं. फिलहाल अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटों में दर्ज होने वाले नए मामलों में 88, 209 की गिरावट भी दर्ज हुई है. बीते कई दिनों से जहां यह मामले 2 लाख या इससे ज्यादा थे, वहीं अब इनकी संख्या दो लाख से काफी कम हो गई है.
India's daily cases drop below 2 lakh; the country reports 1,67,059 new #COVID19 cases, 1192 deaths and 2,54,076 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) February 1, 2022
Active case: 17,43,059 (4.20%)
Daily positivity rate: 11.69%
Total Vaccination : 1,66,68,48,204 pic.twitter.com/7yjkgUUMB8
बीते 24 घंटों के दौरान 2, 54, 076 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक 3, 92, 30, 198 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
केरल से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को केरल में 42, 154 नए मामले दर्ज हुए थे. इससे पहले यहां 24 घंटों के दौरान 51, 570 नए मामले सामने आए थे.
Covid से नुकसान के बीच Budget में वित्त मंत्री के सामने होंगी राहत देने की बड़ी चुनौतियां
- Log in to post comments
Covid: 24 घंटे में दर्ज हुईं एक हजार से ज्यादा मौत, नए मामलों में गिरावट