डीएनए हिंदीः देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में करीब 1 लाख 80 हजार नए केस सामने आए हैं. केंद्र सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandavia) आज पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा रविवार को देश भर में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के एक दिन बाद यह बैठक हो रही है. बैठक में पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं. इनमें महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 44388 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में 22751, पश्चिम बंगाल में 24287 और तमिलनाडु में 12895 मामले दर्ज हुए हैं. अब भारत में कुल सक्रिय मामले 7,23,619 पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.29% हो गया है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,033 हो गए हैं.
बीते 24 घंटे में दर्ज केस
महाराष्ट्र - 44388
दिल्ली -22751
पश्चिम बंगाल - 24287
तमिलनाडु -12895
- Log in to post comments