डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब में कोविड 19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7695 नए मामले दर्ज किए गए. कोरोना के ताजा मामले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए केसेज से 13 गुना ज्यादा हैं. पिछले रविवार को, राज्य में 552 मामले दर्ज किए थे.

सबसे ज्यादा आंकड़े राज्य की राजधानी लखनऊ में सामने आए. यहां 1,115 केस दर्ज किए गए. नोएडा में 1,149 मामले सामने आए. राज्य में चार लोगों ने दम तोड़ दिया. सरकार ने इसके लिए परीक्षणों की बढ़ती संख्या को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले 24 घंटों में 2.22 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया है.

राज्य सरकार ने आज 16 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लगाया गया रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा. 1000 से अधिक सक्रिय मामलों वाले जिलों में जिम बंद कर दिए गए हैं.

वहीं पंजाब में कोविड के मामलों में वृद्धि के अलावा पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन पर रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है. शनिवार को जारी राज्य के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 226 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. शुक्रवार को इन मरीजों की संख्या महज 62 थी. यह 24 घंटे में 264 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

1 जनवरी को केवल 23 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. राज्य ने शुक्रवार को 2,901 के मुकाबले रविवार को 3,643 कोविड मामले दर्ज किए. 1 जनवरी को रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की संख्या सिर्फ 332 थी.

पश्चिम बंगाल में 24 हजार से ज्यादा मामले
इधर, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पश्चिम बंगाल ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 24,287 नए मामले दर्ज किए. राज्य की सकारात्मकता दर अब 33.89% है.
अकेले कोलकाता ने कोविड के 8712 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. कोलकाता की सकारात्मकता दर 41.93 प्रतिशत पहुंच गई. परीक्षण किए गए कुल नमूने 71,664 हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22751 नए केस सामने आए. मुंबई में 19476 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Url Title
Covid cases increase in UP, West Bengal and Punjab, increase in oxygen support cases
Short Title
ऑक्सीजन सपोर्ट के केसों में बढ़ोतरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

corona

Date updated
Date published