डीएनए हिंदी: कोविड को लेकर धीरे-धीरे हालात कंट्रोल में आते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर भारतवासियों के लिए राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के नए मामले 1 हजार से भी कम आए हैं. ऐसा 715 दिन बाद हुआ है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई.

कितने नए केस हुए दर्ज ?

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 913 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1316 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए. भारत में इस समय कोरोना वायरस के 12 हजार 597 एक्टिव केस हैं. 714 दिन के बाद भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 13 हजार से कम हुई है.

कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट गिरा

भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) गिरकर 0.29 फीसदी हो गया है. वहीं कोविड-19 का वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है.

बीते 1 दिन में किए गए इतने कोरोना टेस्ट

भारत में अब तक कोरोना के 79 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,14,823 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,95,089 हो गई है. देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइवतेजी से चल रहा है. अब तक 1,84,70,83,279 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. लोग वैक्सीन को लेकर अब सतर्क हो चुके हैं और इसे लेकर कोई लापरवाही नहीं बरत रहे.

ये भी पढ़ें:

1- टीवी डिबेट में पत्रकार को दिल दे बैठीं IAS Shailbala, अब करने जा रही हैं शादी

2- Sri lanka कैसे हो गया कंगाल, क्या भाई-भतीजावाद है इसका जिम्मेदार?

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Covid 19 update 913 new case found in India in last 24 hours
Short Title
Covid-19 update: करीब 2 साल बाद पहली बार कोरोना के 1 हजार से कम केस, एक्टिव केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
COVID 19 Update
Date updated
Date published
Home Title

Covid-19 update: करीब 2 साल बाद पहली बार कोरोना के 1 हजार से कम केस, एक्टिव केस भी घटे