डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कुछ मामलों की कमी भी एक उम्मीद के रूप में नजर आती है. इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में दर्ज मामलों में कुछ कमी देखी गई है. बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 3, 06,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कल की तुलना में लगभग 27 हजार कम मामले हैं. कल 3,33,533 मामले दर्ज किए गए थे. अब भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 22,49,335 हो गए हैं.
बीते 24 घंटों में 439 लोगों की कोरोना के चलते मौत के मामले भी सामने आए हैं. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट भी 20.75% है. हालांकि इस दौरान रिकवरी रेट भी तेज हुआ है. बीते 24 घंटों में 2,43,495 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. फिलहाल रिकवरी रेट 93.07% है.
Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी Omicron का खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं Alert
देश भर में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के बीच 162.26 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना संकट से निपटने में काफी मदद मिल रही है. इसी साल से 15-18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन की शुरुआत भी कर दी गई है.
India reports 3,06,064 new COVID cases (27,469 less than yesterday), 439 deaths, and 2,43,495 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 24, 2022
Active case: 22,49,335
Daily positivity rate: 20.75% pic.twitter.com/nckbG2NfUN
5-11 साल के बच्चों को भी लग सकती है वैक्सीन
WHO ने 5 से 11 साल के बच्चों को COVID-19 के खतरों से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत बच्चों को फाइजर वैक्सीन देने की सिफारिश की गई है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस उम्र के बच्चों को टीके की हल्की खुराक देने के लिए कहा गया है. बच्चों पर इस वैक्सीन के असर के बारे में जानने के लिए WHO ने एक मीटिंग भी रखी थी. स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन की मीटिंग के बाद WHO ने इस वैक्सीन की सिफारिश का फैसला किया.
Omicron कम्युनिटी स्प्रेड पर पहुंचा, INSACOG ने महानगरों के लिए दी चेतावनी
छोटे बच्चों के लिए फाइजर के टीके की 10 माइक्रोग्राम की डोज देने की सलाह दी गई है. अडल्ट्स को इस वैक्सीन की 30 माइक्रोग्राम की डोज दी जाती है. 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों को 30 माइक्रोग्राम की डोज ही दी जा रही है.विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वैश्विक स्तर पर टीके की सप्लाई में सुधार हो रहा है. हम अब फाइजर-बायोएनटेक टीके की बूस्टर खुराक की सिफारिश कर रहे हैं.
क्या है बच्चों के लिए Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन? जानें
- Log in to post comments
Covid-19: धीमी हुई रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 3, 06,064 नए मामले, कल की तुलना में 27,469 कम