डीएनए हिंदी: देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के दैनिक आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है और इसके चलते आज स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक भी होने वाली है.रविवार को हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. वही आज यह संख्या 918 के करीब रही है. इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई है जो कि खतरे की घंटी है.
दैनिक कोरोना केसों के बढ़ने के चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना केसों का आंकड़ा 6,350 से भी आगे चला गया है. इसके चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोनावायरस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.
राहुल गांधी ने दिया दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब, कर दी आरोपों की बौछार, 10 दिनों का मांग लिया टाइम
संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है कि एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि जीवाणु संक्रमण का संदेह न हो. अन्य स्थानिक संक्रमणों के साथ COVID-19 के सह-संक्रमण की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए.
दिल्ली NCR में आज होगी बारिश, आंधी और ओले पर IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
बता दें कि सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid 19: क्या देश में फिर आएगी कोरोना की लहर? बढ़ते केसों ने बढ़ाई केंद्र की चिंता