डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अन्य इलाकों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेजी और संक्रमण दर दो प्रतिशत से अधिक होने के बीच पिछले एक हफ्ते में होम आइसोलेट मरीजों की संख्या में लगभग 48% इजाफा हुआ है. 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में होम आइसोलेट (Home Isolation) मरीजों की संख्या गुरुवार को 574 थी, जबकि 325 नए कोरोना वायरस मामले 2.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, जबकि यहां संक्रमण दर चार अप्रैल से एक प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. चार अप्रैल को यह 1.34 प्रतिशत थी.

पढ़ें- Covid in Noida: 7 दिन में 44 बच्चे कोरोना संक्रमित, पूरे देश में फैल रही दहशत

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर क्योंकि एक अप्रैल के 0.57 प्रतिशत से बढ़कर 14 अप्रैल को 2.39 प्रतिशत हो गई है इसलिए पिछले एक सप्ताह में होम आइसोलेट मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ अप्रैल को, शहर में 1.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 146 नए मामले सामने आए थे और 388 मरीज होम आइसोलेट थे.

पढ़ें- Covid-19: दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन नियमों का करना होगा पालन

इस अवधि में होम आइसोलेट किए गए मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जो 14 अप्रैल को बढ़कर 574 हो गई. 11 अप्रैल को यह आंकड़ा 447 था और 13 अप्रैल को यह 504 था. बीते एक सप्ताह में होम आइसोलेशन के मामले में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पढ़ें- Delhi में बढ़ने लगे Covid केस, क्या फिर से सख्त होंगे कोरोना प्रोटोकॉल?

डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा था कि यह “घबराहट की स्थिति नहीं है” क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या अब भी कम है, लेकिन लोगों को सतर्कता बरतना न छोड़ने के प्रति आगाह किया था. कई डॉक्टरों ने यह भी कहा था कि लक्षणों की शुरुआत के बाद बहुत कम लोग कोविड परीक्षण के लिए जा रहे हैं और लोग अब घर पर ही स्वस्थ होना पसंद कर रहे हैं. लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि के साथ, घर पर पृथकवास के मामलों की संख्या में भी समानांतर वृद्धि हुई है.

पढ़ें- Health Tips : खाने के तुरंत बाद करते हैं ये ग़लती तो संभल जाइए

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या और बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या क्रमशः 18,67,206 और 26,158 थी. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर सोमवार को 2.7 प्रतिशत थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी. पांच फरवरी को यह आंकड़ा 2.87 प्रतिशत था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Covid-19 cases rising in delhi home isolation cases also increasing
Short Title
Covid-19: दिल्ली में एक हफ्ते में बढ़े home isolation के 48% मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus
Caption

Coronavirus Cases in Delhi

Date updated
Date published