डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोविड के मामलों में एकबार फिर से इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 1,009 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को मिले नए मरीज 10 फरवरी के बाद से दिल्ली में दर्ज किए गए मामलों की अधिकतम संख्या है. दिल्ली में 10 फरवरी को कोविड-19 के 1,104 मामले सामने आए थे.

पढ़ें- Covid 19: 24 घंटे में बढ़ गए 65% मामले, दर्ज हुए 2,067 नए केस, 40 की मौत

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 17,701 नमूनों की कोविड-19 जांच हुई थी, जिनमें से 5.7 प्रतिशत में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 632 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

पढ़ें- वैक्सीन लगने के बावजूद बरकरार है Covid का खतरा, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मामले बढ़े लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब तक कम है. यह कुल उपचाराधीन मामले के तीन प्रतिशत से कम है. दिल्ली में 10 अप्रैल को संक्रमण के 608 उपचाराधीन मामले थे, जिनमें से केवल 17 (2.80 प्रतिशत) मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी.

राष्ट्रीय राजधानी में 16 अप्रैल को उपचाराधीन मामले दोगुने होकर 1,262 पर पहुंच गए लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 29 (2.3 प्रतिशत) थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,729 हो गए, जिनमें से 40 (2.31 प्रतिशत) मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए.

अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या नंबर के आधार पर बढ़ी है, लेकिन इनका प्रतिशत कम हुआ है. आंकडों के अनुसार, दस अप्रैल को छह मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो उपचाराधीन मामलों का 0.99 प्रतिशत है, वहीं 18 अप्रैल को 12 मरीज ऑक्सीजन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो कुल उपचाराधीन मामलों का 0.69 प्रतिशत है

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Covid-19 cases increasing in delhi more than thousand cases reported on Wednesday
Short Title
Covid Alert: दिल्ली में बढ़ रहे मामले, बुधवार को मिले एक हजार से ज्यादा नए मरीज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published