डीएनए हिंदीः देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की शुरूआत से ही लोगों को इस महामारी के प्रति सरकार जागरुक कर रही है. लोगों को पिछले करीब दो साल से कोरोना की कॉलर ट्यून (Caller Tune) सुनाई दे रही है. आप किसी को भी फोन करते हैं तो सबसे पहले कोरोना से बचाव का मैसेज सुनाई देता है. लोगों को जल्द इससे निजा मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः Bank Privatization: जल्द बिक सकते हैं ये सरकारी बैंक, सरकार ने कर ली है फुल तैयारी
सरकार कर रही इस हटाने की तैयारी
इस कॉलर ट्यून ने पिछले दो साल से लोगों का पीछा नहीं छोड़ा है. अब जल्द ही फ़ोन कॉल करने पर बजने वाले कोविड मैसेज से निजात मिल सकती है. बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लगभग दो सालों के बाद, सरकार अब कॉल से पहले कोविड-19 संदेशों को हटाने पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: जब चुनावी तकरार के बाद पहली बार आमने-सामने आए सीएम योगी और अखिलेश
DoT ने लिखी चिट्ठी
केंद्र सरकार को इस ट्यून को लेकर कई आवेदन मिले थे. कई बार आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण कॉल में देरी होती है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कॉल पूर्व की इन घोषणाओं और कॉलर ट्यून को हटाने का अनुरोध किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid Caller Tune: फोन में सुनाई देने वाले 'कोविड मैसेज' से जल्द मिलेगा छुटकारा, हटाने की तैयारी में सरकार