डीएनए हिंदी. देश में कोरोना संकट (Corona Virus) अभी खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की जारी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को देश में कोरोना के 2841 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले नए संक्रमित मामलों में 14 केस की वृद्धि हुई है. इसी के साथ देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18,604 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि गुरुवार को मुकाबले आज के नए केसों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को कोरोना के 2827 नए केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 9 मरीजों की मौत हुई है.
Covid के बढ़ रहे केस, क्या आ गई है देश में कोरोना की चौथी लहर?
चौथी लहर की दस्तक की आशंका
बता दें कि चौथी लहर की आशंका के बीच स्कूलों में भी कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. IIT कानपुर के एक प्रोफेसर ने कहा कि बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए हमें अधिक सतर्कता बरतने की जरुरत है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अब तक नहीं कहा है कि देश में चौथी लहर दस्तक दे चुकी है.
COVID Review Meeting: चौथी लहर की आहट के बीच आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक (COVID Review Meeting) की थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने देशभर में कोरोना के हालात की समीक्षा की.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Corona Virus: देश में कोरोना के 2841 नए मामले, एक्टिव केस हुए 18604