डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर 2,34,281 लोग कोविड संक्रमित हो गए हैं. कोविड से होने वाली मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. महज 24 घंटे में 893 लोगों ने संक्रमित होने के बाद जान गंवा दी है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. देश में अब तक कुल 4,94,091 लोगों की जान कोरोना (Coronavirus) महामारी की वजह से गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 18,84,937 है. यह संक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है. कोविड रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है. 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,52,784 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 प्रतिशत रही.

यह भी पढ़ेंः क्या फिर लौटेगा Black Fungus? इस जगह मिला पहला मरीज

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है. देश में एंटी कोविड वैक्सीन की 165.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-
Schools Closed: उत्तर प्रदेश में कोविड की वजह से अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Covid का एक और वेरिएंट NeoCov आया सामने, 3 में से 1 मरीज की होगी मौत

Url Title
Coronavirus Omicron variant in India live updates health Death Toll Update
Short Title
देश में बढ़ी Covid-19 की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 893 मरीजों ने तोड़ा दम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)
Caption

Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Covid-19 से 24 घंटे में 893 मरीजों ने तोड़ा दम, 2,34,281 लोग संक्रमित