डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में डॉक्टरों और नर्सों समेत सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के करीब 50 स्टाफ कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. हॉस्पिटल के अधीक्षक आरएस त्रिवेदी ने कहा है कि किसी भी संक्रमित स्टाफ की हालत गंभीर नहीं है.

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि संक्रमित मेडिकल स्टाफ का इलाज अलग-अलग क्वारनटीन सेंटर में चल रहा है. मरीजों के संपर्क में आए अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी (Health Workers) कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं. मेडिकल सहायक, नर्स और डॉक्टरों समेत करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

हॉस्पिटल प्रशासन ने यह भी कहा है कि अच्छी बात है कि कोई भी गंभीर हालत में नहीं है और उनमें से ज्यादातर घरों में ही आइसोलेट किए गए हैं. गुजरात में गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 24,485 नये मामले सामने आए थे. अब संक्रमित हो चुके मरीजों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1.29 लाख है. 244 मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

Omicron कम्युनिटी स्प्रेड पर पहुंचा, INSACOG ने महानगरों के लिए दी चेतावनी

देश में Covid के कितने केस?

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए और 525 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 525 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के 21,87,205 एक्टिव केस हैं. देश की पॉजिटिविटी रेट 5.57 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 2,59,168 मरीज ठीक हो गए हैं. भारत की रिकवरी रेट 93.18 प्रतिशत है. देशभर में कुल 18,75,533 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-
COVID : औरतों को Vaccine लगाने में पीछे हैं Metro Cities, बिहार-असम हैं बेहतर परफ़ॉर्मर
क्यों महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है Covid?

Url Title
Coronavirus Gujarat Doctors nurses among many personnel Rajkot civil hospital test COVID-19 positive
Short Title
Rajkot के सिविल अस्पताल के 50 स्टाफ Covid-19 संक्रमित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय कंपनी की दवा को डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल गई है.
Caption

भारतीय कंपनी की दवा को डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल गई है.

Date updated
Date published
Home Title

Rajkot के सिविल अस्पताल के 50 स्टाफ Covid-19 संक्रमित,  Gujarat में लाइफ सपोर्ट पर कितने मरीज?