डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि यह जल्द खत्म होने वाला है तो आप गलत हैं. एक्सपर्ट्स ने देश में तीसरी लहर के मंद पड़ने के साथ ही चौथी लहर (Corona Fourth Wave in India) की भविष्यवाणी की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 22 जून के आसपास चौथी लहर शुरू हो सकती है, जिसका असर 24 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि चौथी लहर कितनी खतरनाक होगी, इसका पता नए वेरिएंट के बाद ही पता चल सकेगा. 

4 महीने तक रहेगा असर
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधकर्ताओं ने कहा है कि COVID-19 की चौथी लहर कम से कम चार महीने तक चलेगी. यह भविष्यवाणी 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर पब्लिश हुई है. एक्सपर्ट का कहना है कि चौथी लहर का कर्व 15 अगस्त से 31 अगस्त तक पीक पर पहुंच जाएगा. इसके बाद इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी.  

ये भी पढ़ेंः  Ukraine Crisis: क्या पश्चिमी देशों के प्रतिबंध रूस को तीसरे विश्व युद्ध के लिए कर रहे मजबूर?

तीसरी लहर में सटीक थी भविष्यवाणी
यह तीसरी बार है जब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने देश में कोरोना लहर को लेकर भविष्यवाणी की है. विशेष रूप से तीसरी लहर के बारे में उनकी भविष्यवाणी लगभग सटीक रही है. ये रिसर्च आईआईटी कानपुर के मैथमैटिक्स एंड स्टैटिस्टिक डिपार्टमेंट के एसपी राजेशभाई, सुभरा शंकर धर और शलभ ने किया था. अपनी भविष्यवाणी के लिए इस टीम ने सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग किया है.

चौथी लहर की कब होगी पीक
कोरोना की चौथी लहर कोरोना महामारी की शुरुआत के करीब 936 दिन बाद आ सकती है. ऐसे में चौथी लहर (अनुमानित) 22 जून से शुरू हो सकती है, जो पीक पर पहुंचने के बाद 24 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. शोधकर्ताओं ने बताया कि चौथी लहर के पीक के समय बिंदु के गैप की गणना करने के लिए 'बूटस्ट्रैप' नामक एक विधि इस्तेमाल की. उन्होंने कहा कि इस विधि का उपयोग अन्य देशों में भी चौथी और अन्य लहर की भविष्यवाणी के लिए किया जा सकता है.

Url Title
coronavirus fourth wave may hit india around 22 june iit kanpur experts predicts 
Short Title
अभी खत्म नहीं हुआ है Covid, चौथी लहर इस दिन देगी दस्तक!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
coronavirus india update 12899 new cases in 24 hrs active cases crosses 72 thousand mark
Caption

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

अभी खत्म नहीं हुआ है Covid, चौथी लहर इस दिन देगी दस्तक!