डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है और 10 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ हर दिन लगभग 10 हजार नए केस सामने आ सकते हैं.
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि अब सभी संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 सैंपल का ही जीनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 से संबंधित टेस्टिंग की दर बढ़ा दी गई है. मंगलवार को करीब 90 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने एक 'कोविड वॉर रूम' एक्टिवेट किया है.
घर पर ही ठीक हो सकते हैं Omicron के मरीज, घबराने की जरूरत नहीं
क्या होगा कोविड वॉर रूम का काम?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड वॉर रूम के जरिए अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन जरूरत और दवाइयों से संबंधित जानकारियां हासिल की जाएंगी. इनका जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार किया जाएगा.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मंगलवार को शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे, जो 16 मई के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे. दिल्ली में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 3 मरीजों की मौत हो गई.
दिल्ली में क्या है Omicron की स्थिति?
ओमिक्रॉन के मामले देश में अचानक तेजी से बढ़े हैं. अब तक 2,135 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 653 केस हैं, वहीं दिल्ली में 464 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. कुल 57 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. दिल्ली में राहत देने वाली बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज 5 से 7 दिनों में पूरी तरह ठीक हो जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
'Maharashtra में January के तीसरे सप्ताह तक होंगे 2 लाख Covid के एक्टिव केस'
1 जनवरी से CoWIN पर शुरू होंगे 15-18 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
- Log in to post comments