डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली (Delhi) में 263 और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 252 नए केस सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 961 हो गए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. गुरुवार को देश में कुल 13,154 नए मामले सामने आए हैं.
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 82,402 है, वहीं 3,42,58,778 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 4,80,860 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद जान गंवा चुके हैं.
Covid-19: Omicron और Delta वेरिएंट में समझें अंतर, ऐसे करें बचाव
देश में क्या है Omicron का हाल?
दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल केस 263 हैं. 57 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 252 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. 99 लोग ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं. गुजरात में भी ओमिक्रॉन के 97 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 42 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा में 12 केस और पश्चिम बंगाल में 11 केस सामने आए हैं. देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 320 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
क्या Mumbai में Corona की तीसरी लहर ने दी दस्तक? तेजी से बढ़ रहे केस
Corona: दिल्ली-मुंबई में Third Wave की आहट, एक दिन में दोगुने हुए केस
- Log in to post comments