डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) की चौथी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर पांबदियों का दौर लौटने लगा है. झारखंड सरकार ने भी बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं. झारखंड स्कूल (School) शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूलों में सुबह की सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों को रोक दिया है.

झारखंड सरकार ने स्कूलों के लिए कुछ पाबंदियों का ऐलान किया है जिससे बच्चे कोविड संक्रमण से बच सकें. नई गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने निर्देश दिया है कि स्कूलों में नियमित जांच बढ़ाई जाए. स्टाफ को कोविड मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्कूलों में सुबह की सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां निलंबित रहेंगी.

Delhi में फिर लौटा पाबंदियों का दौर! Covid-19 पर स्कूल-सार्वजनिक स्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, यहां चेक करें

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा है. उन्होंने निर्देश दिया है कोविड महामारी को रोकने के लिए सभी कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करें. 

शिक्षा विभाग ने क्या दिया है निर्देश?

देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है जो चिंताजनक है. ऐसे वक्त में सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्राथमिक स्तर पर सुधार जरूरी है.

Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

क्या है स्कूलों के लिए निर्देश

1. स्कूलों को शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत से पहले स्कूल परिसर, क्लास, लैब और लाइब्रेरी को सोडियम हाइपोक्लोराइट की घोल से साफई हो. हर 15 दिनों पर स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए.

2. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए कोविड वैक्सीन की डबल डोज जरूरी होगी. स्वास्थ्य विभाग 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने पर जोर दे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Coronavirus Covid-19 fourth wave scare Jharkhand government issues guidelines for school check here
Short Title
Covid-19 4th wave: झारखंड में बढ़ रहे कोविड केस, स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देश में कोविड संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
Caption

देश में कोविड संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published